Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी के मुकेश का अमेरिका में कमाल, उत्तराखंड पुलिस के जवान ने वेटलिफ्टिंग में जीता गोल्ड


Mukesh Pal Gold Medal: Mukesh Pal Weightlifting: Haldwani Success Story: World Record:

देवभूमि उत्तराखंड के नाम कई तरह के विश्व रिकॉर्ड हैं। उन सभी विश्व रिकॉर्ड की गिनती में जिला उधम सिंह नगर के पुलिस अफसर मुकेश पाल ने भी एक और विश्व रिकॉर्ड जोड़ दिया है। साथ ही यह भारत के इतिहास में भी पहली बार हुआ है जब किसी पुलिस अफसर ने विदेश में जाकर वेटलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक जीता हो। भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्तराखंड के मुकेश पाल ने जो विश्व रिकॉर्ड बनाया है उसके लिए प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री धामी ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

Join-WhatsApp-Group

वेटलिफ्टिंग में मिला स्वर्ण पदक

बा दें कि कोलंबिया में 17 से 23 नवंबर तक “लैटिन अमेरिकन गेम्स 2024” आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में दुनिया भर के टॉप प्रोफेशनल वेटलिफ्टर्स ने भी प्रतिभाग किया था। लेकिन उन सभी को मुकेश ने अपने दम-खम का लोहा मनवाते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। मुकेश और भारत का समर्थन करने आए सभी दर्शकों ने भी इस जीत का शानदार जश्न मनाया। भारत के हिस्से में स्वर्ण पदक से सजी जीत के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले मुकेश पाल पर पूरा देश गर्व कर रहा है।

पीएम मोदी और सीएम धामी ने भी दी शुभकामनाएं

मुकेश की फिटनेस और अद्भुत प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें स्ट्रांग मैन ऑफ वर्ल्ड का प्रथम रनर-अप खिताब भी दिया गया। भारतीय इतिहास में पुलिस अफसर के रूप में सफलता का एक और अध्याय जोड़ने पर मुकेश को सभी की शुभकामनाएं भी मिल रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी से लेकर मुख्यमंत्री धामी तक सभी ने मुकेश पॉल को विदेशी जमीन पर तिरंगा फहराने पर शुभकामनाएं दी हैं।

खिलाड़ियों का बढ़ रहा आत्मविश्वास

खेल जगत में लगातार उपलब्धियां हासिल कर रहा उत्तराखंड कभी सुर्ख़ियों से बाहर नहीं होता। 2025 जनवरी में उत्तराखंड में नेशनल गेम्स का भी आयोजन होना है। खिलाड़ियों को प्रोत्साहन और तैयारी तेज करने के लिए ऐसी ख़बरों का मिलना खेल भावना और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की प्रेरणा के लिए काई मायनों में लाभदायक हैं।

To Top