
Rohit Sharma: Devendra Bora: Vijay Hazare Trophy: भारत में विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत हो गई है। इस टूर्नामेंट को वनडे के लिहाज से बेहद अहम माना जाता है और यहां शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए भारतीय टीम के दरवाजे भी खोलते हैं। 2025- 26 सीजन में कई बड़े खिलाड़ी भी खेल रहे हैं, उसमें एक नाम रोहित शर्मा का भी है जिन्होंने पहले मुकाबले में शतक जड़ा लेकिन दूसरे मुकाबले में पहली गेंद पर आउट हो गए। उन्हें आउट करने वाले गेंदबाज का नाम देवेंद्र बोरा है,जो अचानक से इंटरनेट पर छा गए हैं।
उत्तराखंड और मुंबई के बीच शुक्रवार को विजय हजारे का मुकाबला जयपुर में खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई को तब झटका लगा,जब रोहित शर्मा देवेंद्र बोरा कि पहले ही गेंद पर आउट हो गए। हालांकि इसके बाद मुंबई ने शानदार वापसी की और निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 331 बनाएं।
रोहित शर्मा को आउट करने वाले देवेंद्र का घरेलू सर्किट में करियर शुरुआती दौर पर ही है लेकिन जूनियर लेवल क्रिकेट में वो उत्तराखंड के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं।
बागेश्वर के रहने वाले देवेंद्र बोरा सबसे पहले 2023- 24 सीजन में सुर्खियों में आए थे,जब उन्होंने उत्तराखंड टीम के लिए कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में बंगाल के खिलाफ एक मुकाबले में 10 विकेट लिए थे। इसके अलावा उत्तराखंड में होने वाली T20 क्रिकेट लीग में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा था।
देवेंद्र का परिवार खेती से जुड़ा है। पिता बलवंत सिंह बोरा और मां नीमा देवी गांव में ही रहते हैं। दोनों का सपना है कि देवेंद्र उत्तराखंड क्रिकेट के लिए कुछ ऐसा करें, जिसे युवा जानकार प्रेरित हों।






