हल्द्वानी: चकलुआ स्थित मलकानी क्रिकेट ग्राउंड में चल रहे अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट में दिल्ली ने हिमालयन क्रिकेट एकेडमी को 8 विकेट से हरा दिया। दिल्ली की ओर से दक्ष ने नाबाद 68 रनों की पारी खेली और टीम की जीत के नायक रहे। पहले बल्लेबाजी करने उतरी हिमालयन की टीम ने 30 ओवर में 130 रन बनाए। हिमालयन ने 6 बल्लेबाज रन आउट का शिकार हुए जिसका खामयाजा टीम को उठाना पड़ा। इसके अलावा हिमालयन टीम के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। टीम को 130 रनों तक पहुंचाने के लिए एक बार फिर कप्तान रक्षित डालाकोटी ने मोर्चा संभाला और 50 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं उसके अलावा सिमर ने 18 रन बनाए। दिल्ली की ओर से गेंदबाजी में लक्ष्य ने 2 और क्रिश ने एक विकेट लिया।
हल्द्वानी प्रकाश डेंटल टिप्स: दांतों से जुड़ी कई परेशानी का इलाज है कॉस्मेटिक फिलिंग
लक्ष्य का पीचा करने उतरी दिल्ली की टीम ने कोई जल्दी बाजी नहीं दिखाई। दिल्ली के बल्लेबाजों ने तेजी से रन भले ही नहीं बनाए लेकिन खराब गेंदों को सीमा रेखा के बाहर फेकने में देरी नहीं की। उसके अलावा हिमालयन की खराब फिल्डिंग ने भी टीम को मैच में पकड़ बनाने से दूर रखा। दिल्ली की ओर से बल्लेबाजी में दक्ष ने 68 नाबाद व वंश ने 25 रनों की पारी खेली। मुकाबले के आखिरी ओवर में दिल्ली ने मुकाबले को अपने नाम किया। हिमालयन की ओर से प्रांजल ने एक विकेट लिया तो वहीं एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।