Sports News

तीसरा टेस्ट: 7 साल का लेग स्पिनर ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल, भावुक कर देगा कारण


नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज रोमांच स्थिति पर पहुंच गई है। 4 मैचों की सीरीज़ में दोनों ही टीमें 1-1 की बराबरी पर है। मेलबर्न टेस्ट जीतकर दोनों ही टीमें चाहेंगी कि सीरीज़ में बढ़त बनाई जाए। इसी बीट ऑस्ट्रेलिया के खेमे से एक चौकानी वाली खबर सामने आ रही है। तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम ने 7 साल के लेग स्पिनर को टीम में जगह दी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के इस फैसले के पीछे की वजह करोड़ो क्रिकेट फैंस को भावुक कर गई है।

भारत के खिलाफ इस मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में सिर्फ 7 साल के लेग स्पिन गेंदबाज आर्ची चिलर को टीम में शामिल किया है।  इस महीने की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया ने एलान किया था की आर्ची भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज में टेस्ट टीम का हिस्सा बनेगा।

Join-WhatsApp-Group

इससे पहले चिलर ने एडिलेड में पहले टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया के साथ प्रैक्टिस की थी और ये पहले ही तय हो गया था कि आर्ची तीसरे टेस्ट के लिए टीम का हिस्सा होंगे। इस खबर की घोषणा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने की थी। चिलर को ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किए जाने की घोषणा अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में खेली जा रही सीरीज के दौरान हुई थी। उस समय ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच ने चिलर को फोन करके इसकी बात को जानकारी दी थी और इस युवा खिलाड़ी ने कहा था कि वह विराट कोहली को आउट करेंगे। साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करने की भी इच्छा जताई थी।

Related image

एडिलेड में रहने वाले इस क्रिकेट प्रेमी बच्चे की महज सात साल की उम्र में ही अब तक 13 सर्जरी हो चुकी हैं और इनमें से एक ओपन हार्ट सर्जरी भी शामिल रही है जो सिर्फ तीन महीने की आयु में हुई थी। इसी वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम और कोच जस्टिन लैंगर ने इस खिलाड़ी के क्रिकेटर बनने के सपने को पूरा करने के लिए उसे ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में जगह दी है।

ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने कहा ‘वह बहुत मुश्किल वक्त से गुजरा है और अपना काफी समय अस्पताल के बेड पर गुजारा है, इस तरह हम उसके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं, हम उसके लिए ये छोटी सी कोशिश कर सकते हैं।’

चार टेस्ट मैचों की सीरीज का ऐडिलेड में खेला गया पहला टेस्ट भारत ने 31 रन से जीता था, जबकि पर्थ में खेला गया दूसरा टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने 146 रन से जीतते हुए सीरीज 1-1 से बराबर कर दी थी। सीरीज का तीसरा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा।

To Top