नई दिल्ली : भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने कनाडा ओपन 2023 को अपने नाम कर लिए है। उन्होंने चीन के ली शी फेंग को सीधे सेटों में 21-18 और 22-20 से हराया। लक्ष्य सेन ने मौजूदा ऑल इंग्लैंड चैंपियन ली शी फेंग पर जीत हासिल की पूरी दुनिया में एक बार फिर खलबली मच दी।
उत्तराखंड अल्मोड़ा के रहने वाले लक्ष्य सेन ने राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक जीता था। साल 2022 में इंडियन ओपन जीतने के बाद अपना दूसरा BWF विश्व टूर हासिल किया। कनाडा ओपन के राउंड 32 में लक्ष्य सेन का शुरुआती मुकाबला थाईलैंड के बैडमिंटन खिलाड़ी कुनलावुत विटिडसार्न से था। सेन ने उन्हें 21-18 और 21-15 से हराया। इसके बाद राउंड 16 में लक्ष्य सेन ने ब्राजील के यगोर कोएल्हो डी ओलिवेरा को 21-15 और 21-11 से हराया।
क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य ने जर्मन बैडमिंटन खिलाड़ी जूलियन कैरागी से को हराया। सेमीफाइनल में उन्होंने जापान के केंटा निशिमोटो को 21-17 और 21-14 से हराया। फाइनल में लक्ष्य का सामना चीन के ली शी फेंग से हुआ और उन्होंने सीधे सेटों में हराकर खिताबी जीत हासिल की।