हल्द्वानी: ऋषभ पंत दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते है लेकिन वो वहां से उत्तराखण्ड के नाम को क्रिकेट के इतिहास में एक सुनहरा स्थान दे रहे है। रुड़की के इस खिलाड़ी को खेलते हुए जिसने भी देखा उसने पंत के उज्जवल भविष्य की बात कही। लोग उनकी तुलना महान खिलाड़ियों से भी करते हैं। उन्होंने किया ही कुछ ऐसा है।
हल्द्वानी प्रकाश डेंटल टिप्स- रूट कैनाल उपचार से दूर होगा दांतों का अहसाय दर्द
आईपीएल-11 में पहाड़ के इस बेटे का बल्ला अपना रंग और गहरा करता जा रहा है। राजस्थान के खिलाफ मात्र 29 गेंदों में 69 रनों की पारी खेलकर ऋषभ पंत ने साबित किया कि इस छोटी से उम्र में वो कितने बड़े खिलाड़ी बनकर उभरे है।
पंत ने अपनी इस पारी में 7 चौके और 5 छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक 234ृ7 से भी ज्यादा रहा। अपनी इस पारी के बाद पंत अब आईपीएल के 11वें सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 9 मैचों में 375 रन बनाए है। वो चेन्नई के अंबाति राएडू से 5 रन आगे निकल गए है।
देवभूमि उत्तराखण्ड में पिछले 70 सालों से अपनी सेवा दे रहा है एक परिवार
ऋषभ पंत ने इस सीजन में 3 फिफ्टी लगाई है लेकिन उनका शतक तक नहीं पहुंच पाना उनके फैंस को निराश कर रहा है। पंत का आईपीएल में 97 रन बेस्ट है जो उन्होंने पिछले सत्र में गुजरात के खिलाफ बनाया था। 20 साल के इस बल्लेबाज ने पूरे क्रिकेट जगत को अपना दिवाना बनाया हुआ है।
ऋषभ पंत को देखने वाले उन्हें भारतीय क्रिकेट का भविष्य बोलते है। पंत ने हमेंशा अपनी बल्लेबाजी से साबित भी किया है कि वो नीली जर्सी पहनकर भी इस तरह का खेल दिखा सकते हैं। पंत ने साल की शुरुआत में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मात्र 32 गेंदों में टी-20 शतक जड़ दिया था। वो भारत की ओर से सबसे तेज़ टी-20 शतक बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
हल्द्वानी लाइव के पेज को लाइक करें
वहीं इंटरनेशनल में ये रिकॉर्ड भारत के हिटमेन रोहित शर्मा के नाम है, जिन्होंने 35 गेंदों में शतक पूरा किया था। ऋषभ को देखने वाले खुश है लेकिन फैंस चाहते है कि उनकी टीम भी आईपीएल में अच्छा करें क्योंकि वो पंत के परिश्रम का सबसे मीठा फल होगा। दिल्ली की टीम इस साल के आईपीएल मे भी जूझ रही है। वो अपने 8 मैचों में केवल 2 जीतने में कामयाब हुई है।
नोट-दिल्ली और राजस्थान के बीच चल रहा मुकाबला बारिश के कारण रुका हुआ है। खबर लिखे जाने तक दिल्ली ने 17.1 ओवरों में 196 रन बना दिए है। बारिश के चलते मैच को 18 ओवर का किया गया है।