
Asia Cup: Under-19: Aditiya Rawat: एशिया कप अंडर-19 के आयोजन का मंच एक बार फिर तैयार है और इसके शेड्यूल के बाद अब भारतीय टीम की घोषणा भी हो गई है। बीसीसीआई की जूनियर चयन समिति ने टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान किया, जिसमें कई नए चेहरों के साथ कुछ चर्चित युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। खास बात यह है कि चर्चित युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को टीम में तो जगह मिली है, लेकिन उन्हें कप्तानी नहीं सौंपी गई है।
आयुष म्हात्रे को कप्तानी, विहान मल्होत्रा उपकप्तान
12 दिसंबर से दुबई में शुरू होने वाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए आयुष म्हात्रे को टीम की कमान सौंपी गई है। विहान मल्होत्रा को उपकप्तान नियुक्त किया गया है।
टीम में जगह बनाने वाले वैभव सूर्यवंशी सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे। बताया जा रहा है कि आयुष म्हात्रे की उम्र 18 वर्ष से अधिक लेकिन 19 से कम होने के कारण उन्हें कप्तानी का मजबूत दावेदार माना गया, जबकि वैभव अभी लगभग 14 वर्ष के हैं।
भारत-पाकिस्तान एक ही ग्रुप में
टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है, जिससे शुरुआत से ही रोमांच बढ़ गया है। इन दोनों टीमों के अलावा ग्रुप की बाकी दो टीमों का ऐलान अभी बाकी है।
दूसरे ग्रुप में बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान शामिल हैं, जबकि एक टीम का चयन अभी होना है।
14 दिसंबर को हाई-वोल्टेज भारत-पाक मुकाबला
टीम इंडिया अपना पहला मैच 12 दिसंबर को खेलेगी, हालांकि प्रतिद्वंदी टीम की घोषणा अभी नहीं हुई है।
सबसे बड़ा मुकाबला 14 दिसंबर को भारत बनाम पाकिस्तान होगा। यदि दोनों टीमें नॉकआउट में आगे बढ़ती हैं, तो एक और भिड़ंत की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता।
सभी की नजर वैभव सूर्यवंशी के प्रदर्शन पर भी रहेगी, जिन्होंने कम उम्र में ही शानदार प्रतिभा दिखाई है।
भारत की अंडर-19 टीम
आयुष म्हात्रे (कप्तान)
विहान मल्होत्रा (उपकप्तान)
वैभव सूर्यवंशी
वेदांत त्रिवेदी
अभिज्ञान कुंडू
हरवंश सिंह
युवराज गोहिल
कनिष्क चौहान
खिलन ए. पटेल
नमन पुष्पक
डी. दीपेश
हेनिल पटेल
किशन कुमार सिंह
उद्धव मोहन
एरॉन जॉर्ज
स्टैंडबाय खिलाड़ी: राहुल कुमार, हेमचूडेशन जे, बीके किशोर, आदित्य रावत।






