Sneh Rana: Cricketer: India:Uttarakhand: भारतीय क्रिकेटर स्नेह राणा को जब भी मौका मिलता है, वो कुछ ना कुछ कमाल कर देती हैं। साल 2021 में भारत के लिए स्नेह राणा ने टेस्ट में डेब्यू किया था। ब्रिस्टल टेस्ट में जो उन्होंने किया वो आज भी क्रिकेट जगत को याद है। ( Sneh rana cricketer bristol test)
स्नेह राणा अपने पहले ही टेस्ट मैच में एक पारी में चार विकेट लेने वाली और 80 रन बनाकर इतिहास रचा दिया था। भारत के लिए पहली बार किसी ने गेंद और बल्ले से इस तरह का कमाल किया था। इंग्लैंड ने भारत को फॉलोऑन दिया था। भारत हार के कगार पर था लेकिन स्नेह राणा की पारी ने मैच बचा लिया था, जिसकी तारीफ भारत के महान क्रिकेटरों ने भी की थी।
इंग्लैंड में डेब्यू करने के बाद स्नेह का प्रदर्शन भारत में अच्छा रहा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ में भी वो रंग में दिखी थी। वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई में खेले गए मुकाबले में तो उन्होंने इतिहास रच दिया। स्नेह राणा ने पहली पारी में 77 रन देकर 8 विकेट झटके और दूसरी पारी में 111 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। मैच में उन्होंने 10 विकेट हासिल किए जो एक रिकॉर्ड बन चुका है। ( Sneh Rana 10 wickets in Chennai Test)
भारतीय महिला गेंदबाजों में स्नेह राणा से पहले सिर्फ झूलन गोस्वामी ने किसी टेस्ट मैच में 10 या उससे अधिक विकेट लिए थे। पूर्व भारतीय दिग्गज गोस्वामी ने 2006 में इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ टांटन में खेले गए मैच में कुल 78 रन देते हुए 10 विकेट चटकाए थे। गोस्वामी ने दोनों पारियों में 5-5 सफलताएं हासिल की थी।
बता दें कि स्नेह राणा ने 2014 में भारत की तरफ से वनडे में इंटरनेशनल डेब्यू किया था। कुछ समय बाद वह चोटिल होकर टीम से बाहर हो गई थी। 2016 के बाद उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर कर दिया गया। टीम से बाहर होने से पहले स्नेह ने सिर्फ 7 मैच खेले थे, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और मेहनत और प्रदर्शन के दम पर जोरदार वापसी की। 2021 के बाद से उन्होंने कई बड़े मैच भारत को अपने दम पर जिताए हैं। ( Sneh Rana From Uttarakhand)