Nainital-Haldwani News

नैनीताल के अनुज रावत ने 33 गेंदों में खेली 73 रनों की नाबाद पारी, दिल्ली सेमीफाइनल में पहुंची


Cricket: Syed Mushtaq Ali Trophy:Delhi: Anuj Rawat: सैयद मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी में दिल्ली ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। बुधवार को खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने उत्तर प्रदेश को 19 रनों से हराया और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए। दिल्ली के लिए अनुज रावत ने 33 गेंद में नाबाद 73 रनों का योगदान दिया। उनके बल्ले से पांच छक्के और 7 चौके निकले। उनका स्ट्राइक रेट 221 से ज्यादा का रहा।

Join-WhatsApp-Group

दूसरी ओर प्रियांशु आर्य ने 44, यश ने 42 और कप्तान आयुष बडोनी ने 25 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तर प्रदेश की शुरुआत खराब रही और उसने 50 रन से पहले अपने तीन विकेट खो दिए थे, जिसके बाद दिल्ली के गेंदबाजों ने शिकंजा कस दिया और उत्तर प्रदेश टीम लगातार विकेट होते चली गई। उत्तर प्रदेश की टीम लक्ष्य से 19 रन पहले ही ऑल आउट हो गई। उत्तर प्रदेश के लिए प्रियम गर्ग ने 54 और समीर रिजवी ने 27 रन का योगदान दिया।

इस मुकाबले में अनुज रावत, जो की नैनीताल जिले के रामनगर के रहने वाले हैं, उनके बल्ले से शानदार पारी निकली। अनुज को 2025 आईपीएल सीजन के लिए गुजरात टाइटंस ने अपनी टीम शामिल किया है और उन्होंने एक बार फिर अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। अनुज के बल्ले से अब तक T20 क्रिकेट में पांच अर्धशतक निकल चुके हैं, जबकि इस सीजन में उनका यह दूसरा अर्धशतक है। पिछले मुकाबले में झारखंड के खिलाफ उन्होंने 49 रनों की पारी खेली थी। दिल्ली की टीम अपने लाई में है और कप्तान आयुष बडोनी की आक्रमकता टीम को ऊर्जा दे रही है। इसके अलावा सीनियर ईशांत शर्मा की गेंदबाजी से भी दिल्ली को फायदा हो रहा है और वो खिताब के करीब पहुंच चुकी है

To Top