
Uttarakhand News: Arush Melkani: Century: C.K Naidu Trophy: सीके नायडू अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट में उत्तराखंड क्रिकेट टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। पहले मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद टीम ने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ दूसरे मैच में भी बेहतरीन खेल दिखाते हुए पहली पारी में बढ़त के आधार पर तीन महत्वपूर्ण अंक अपने नाम किए।
हिमाचल प्रदेश ने पहली पारी में 246 रन बनाए। उत्तराखंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया — रक्षित रोही ने 4 विकेट, देवांश ने 3 विकेट, और अनमोल साह ने 2 विकेट झटके। जवाब में उत्तराखंड की टीम ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए 503 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम के कप्तान हर्ष राणा ने शानदार 141 रन बनाए, जबकि आरुष मेलकानी ने नाबाद 100 रनों की पारी खेलते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
दूसरी पारी में हिमाचल प्रदेश के बल्लेबाजों ने भी शानदार वापसी की और 531 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। दूसरी पारी में उत्तराखंड के लिए देवांश और हर्ष राणा ने 3-3 और आरुष को सर्वाधिक दो विकेट मिले। उत्तराखंड को जीत के लिए 275 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन टीम दूसरी पारी में 61 ओवर में 169 रन ही बना सकी। मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ, हालांकि पहली पारी की लीड के चलते उत्तराखंड को तीन अंक मिले। इस प्रदर्शन के साथ उत्तराखंड की टीम ने टूर्नामेंट में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है और आगामी मैचों के लिए आत्मविश्वास से भरी हुई है।






