Haldwani News: Aryan Juyal: Captain: Ranji Trophy: Century: Uttar Pradesh: रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन में हल्द्वानी के आर्यन जुयाल ने उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हुए एक और शतकीय पारी खेली है। हरियाणा के खिलाफ सीजन के दूसरे मुकाबले में जुयाल ने उत्तर प्रदेश के लिए कप्तानी पारी खेली और दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद 118 रन बना लिए हैं। आर्यन ने अपनी इस पारी में 196 गेंद खेली जिसमें 13 चौके और एक छक्का भी शामिल हैं। वहीं उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का ये चौथा शतक है और कप्तान के रूप में उनका यह दूसरा शतक है।
आर्यन के लिए सीजन की शुरुआत भी अच्छी रही थी और बंगाल के खिलाफ उन्होंने 92 रनों की पारी खेली थी। हरियाणा के खिलाफ उत्तर प्रदेश के कप्तान ने पिछले मुकाबले की कसर भी पूरी कर ली और रणजी ट्रॉफी में एक और शतक जड़ दिया।
बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए हरियाणा ने 453 रन बनाए जिसके जवाब में उत्तर प्रदेश में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 267 रन बना लिए हैं। हालांकि पहली पारी में बढ़त के लिए अभी भी उत्तर प्रदेश 186 रन पीछे हैं। उत्तर प्रदेश के लिए चौथा दिन बेहद अहम रहने वाला है। कप्तान जुयाल की नजर पहली पारी में बढ़त हासिल करने पर होगी और इसके लिए उन्हें चौथे दिन अपनी पारी को बड़े शतक में तब्दील करना पड़ेगा क्योंकि पहले मुकाबले में भी उत्तर प्रदेश पहली पारी के आधार के चलते बंगाल से पीछे रह गई थी।
उत्तर प्रदेश की पारी पर नजर डालें तो एक वक्त पर टीम ने 43 रनों पर तीन विकेट खो दिए थे। इसके बाद कप्तान आर्यन और रिंकू सिंह के बीच चौथे विकेट के लिए 162 रनों की साझेदारी हुई । हालांकि रिंकू सिंह अपने शतक से चूक गए और 89 रनों पर आउट हो गए। फिलहाल उत्तर प्रदेश के लिए शिवम शर्मा और आर्यन जुयाल क्रीज पर मौजूद हैं।