Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी निवासी आर्यन जुयाल का रणजी ट्रॉफी में 5वां शतक, एक बार फिर खेली कप्तानी पारी


Aryan Juyal: Ranji Trophy: Century: Uttar Pradesh: Captain: रणजी ट्रॉफी के मुकाबले पर हमारी नजर है और उत्तराखंड से जुड़ी कोई भी बड़ी खबर होती है तो हम आपके सामने जरूर लेकर आते हैं. उत्तराखंड टीम के अलावा राज्य से ताल्लुक रखने वाले कई खिलाड़ी दूसरी टीमों के लिए भी खेलते हैं, इनमें से अधिकतर वो खिलाड़ी हैं, जो राज्य को मान्यता मिलने से पहले दूसरे राज्यों में खेलना शुरू कर चुके थे.

उत्तर प्रदेश की कमान हल्द्वानी निवासी आर्यन जुयाल संभाल रहे. कर्नाटक के खिलाफ मुकाबले की बात करें तो दूसरी पारी में उत्तर प्रदेश ने वापसी की है और उसके पास अब 139 रनों की बढ़त भी मौजूद है. दूसरी पारी में कप्तान आर्यन जुयाल ने शानदार 109 रनों की पारी खेली तो वहीं सलामी बल्लेबाज माधव कौशिक ने 134 रन बनाए. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 246 रनों की साझेदारी हुई, जिसकी बदौलत उत्तर प्रदेश कर्नाटक के खिलाफ बढ़त हासिल करने में कामयाब हुई. टूर्नामेंट में नॉकआउट स्टेज तक पहुंचाने के लिए यूपी को ये मुकाबला जीतना जरूरी है. ऐसे में उत्तर प्रदेश की कोशिश होगी कि चौथे दिन तेजी से रन बनाकर कर्नाटक को बल्लेबाजी के लिए न्योता दिया, ताकि उसके पास मुकाबला जीतने की संभावना मौजूद रहे. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक यूपी ने 5 विकेट के नुकसान पर 335 रन बना लिए हैं.

Join-WhatsApp-Group

पहली पारी की बात करें तो उत्तर प्रदेश ने केवल 89 रन बनाए जवाब में कर्नाटक की टीम 275 रनों पर ऑल आउट हो गई और पहली पारी में उसे बढ़त भी मिल गई, अगर इस मुकाबले का नतीजा नहीं निकलता है तो पहली पारी में बढ़त के आधार पर कर्नाटक को तीन अंक मिल जाएंगे तो वहीं उत्तर प्रदेश को एक अंक से संतुष्ट रहना पड़ेगा.

उत्तर प्रदेश के कप्तान आर्यन जुयाल की बात करें तो मौजूदा सत्र में उनके बल्ले से निकला ये दूसरा शतक है. हरियाणा के खिलाफ उन्होंने 119 रनों की पारी खेली थी तो वहीं बंगाल के खिलाफ वो 92 में रनों पर आउट हुए थे. आर्यन के लिए पंजाब और केरल के खिलाफ मुकाबला अच्छा नहीं रहा लेकिन उन्होंने कर्नाटक के खिलाफ शानदार वापसी की और अपने करियर का पांचवा शतक जड़ा. बता दे कि आर्यन जुयाल ने रणजी ट्रॉफी में अपना पहला शतक भी कर्नाटक के खिलाफ ही जमाया था.

दूसरी और माधव कौशिक के बल्ले से फर्स्ट क्लास क्रिकेट का तीसरा शतक निकला और मौजूदा सत्र में उनके बल्ले से निकाला ये दूसरा शतक रहा. दूसरी पारी में 8 रन के योग पर उत्तर प्रदेश को पहला झटका लगा था, ऐसे में आर्यन और माधव कौशिक ने तीसरे विकेट के लिए बड़ी साझेदारी कर टीम को दोबारा मुकाबला पर लाकर खड़ा कर दिया है, अब देखना होगा कि किस रफ्तार से उत्तर प्रदेश के बल्लेबाज रन बनाते हैं और गेंदबाज कर्नाटक के बल्लेबाजों को रोकते हैं.

चौथे दिन उत्तर प्रदेश मैनेजमेंट के फैसले पर भी सभी की नजर रहेगी क्योंकि उन्हें रनों के साथ-साथ ओवर का भी ध्यान रखना है. अगर उत्तर प्रदेश के बल्लेबाज ज्यादा ओवर खेलते हैं तो कर्नाटक के पास मुकाबला ड्रॉ करने का मौका रहेगा जो उत्तर प्रदेश के लिए किसी भी कीमत पर अच्छा नहीं रहेगा.

To Top