Nainital-Haldwani News

IPL में चयन के बाद हल्द्वानी के आर्यन जुयाल ने जड़ा अर्धशतक, 172 के स्ट्राइक रेट से बनाए रन


Aryan Juyal: Fifty: Uttar Pradesh:SYED MUSHTAQ ALI TROPHY : आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम में शामिल होने के बाद हल्द्वानी निवासी आर्यन जुयाल के बल्ले से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ताबड़तोड़ फिफ्टी निकली है। उन्होंने मणिपुर के खिलाफ 29 गेंद में 50 रन की पारी खेली, जिसमें चार छक्के और चार चौके शामिल रहे। सैयद मुश्ताल अली टी-20 ट्रॉफी में आर्यन के बल्ले से निकला ये तीसरा अर्धशतक है। आर्यन जुयाल की पारी के चलते उत्तर प्रदेश ने मणिपुर को 7 विकेट से हराया।

मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए मणिपुर ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट नुकसान पर 110 रन बनाए। जवाब में उत्तर प्रदेश ने 11.2 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। आर्यन के अलावा माधव कौशिक ने 22 नितीश राणा ने नाबाद 20 रनों की पारी खेली।

Join-WhatsApp-Group

बात आर्यन जुयाल की करें तो उन्हें आगामी आईपीएल सीजन के लिए लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 30 लाख रुपए देकर अपनी टीम में शामिल किया है। आर्यन जुयाल उत्तर प्रदेश रणजी ट्रॉफी टीम के भी कप्तान है और इस सीजन उनके बल्ले से 2 शतक भी निकल चुके हैं। वहीं सीजन के शुरू होने से पहले आयोजित हुई उत्तर प्रदेश T20 प्रीमियर लीग में आर्यन के बल्ले से एक शतक और दो फिफ्टी भी निकली थी, जिसके बाद उन्हें कई फ्रेंचाइजी ने आईपीएल ट्रायल के बुलाया भी था। आर्यन दूसरी बार आईपीएल का हिस्सा बनेंगे इससे पहले वह मुंबई इंडियंस टीम के भी सदस्य रहे हैं।

To Top