
Aryan Juyal: Cricket: Duleep Trophy: Central Zone: हल्द्वानी निवासी और उत्तर प्रदेश ( कप्तान रणजी ट्रॉफी) टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज आर्यन जुयाल का चयन दलीप ट्रॉफी के लिए हुआ है। आर्यन जुयाल सेंट्रल जोन टीम का हिस्सा होंगे। पिछले साल भी आर्यन का चयन दलीप ट्रॉफी के लिए हुआ था। पिछले रणजी ट्रॉफी सीजन में आर्यन के बल्ले से 714 रन निकले थे। विजय हजारे (238) और सैयद मुश्ताक अली (220) ट्रॉफी को मिला दें, तो आर्यन ने एक सीजन में हजार से ज्यादा रन बनाए। ( Aryan Juyal Selected in Duleep Trophy)
दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के ध्रुव जुरेल की कप्तानी में मध्य क्षेत्र की टीम दलीप ट्राफी में मैदान संभालेगी। मध्य प्रदेश के रजत पाटीदार टीम के उपकप्तान होंगे। टीम में बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी रिंकू सिंह, विदर्भ को रणजी चैंपियन बनाने वाले कप्तान अक्षय वाडकर, गत सत्र में जोरदार बल्लेबाजी करने वाले करुण नायर के अलावा आक्रामक बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर को मौका नहीं मिला है।
सेंट्रल जोन की टीम
ध्रुव जुरेल (कप्तान, विकेट कीपर), रजत पाटीदार (उपकप्तान), आर्यन जुयाल (विकेट कीपर), दानेश मालेवार, संजीत देसाई, कुलदीप यादव, आदित्य ठाकरे, दीपक चाहर, सारांश जैन, आयुष पांडे, शुभम शर्मा, यश राठौड़, हर्ष दुबे, मानव सुथार और खलील अहमद।






