Ranji Trophy: Ayush Badoni: Jharkhand अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के वजह से सुर्खियों में रहने वाले आयुष बडोनी ने एक बार फिर रणजी ट्रॉफी में कमाल की पारी खेली है। झारखंड के खिलाफ आयुष बडोनी दिल्ली की कप्तानी कर रहे थे। उन्होंने 216 गेंदों में 205 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसकी बदौलत दिल्ली पहली पारी के आधार पर बढ़त हासिल करने में कामयाब रही।
मुकाबले पर गौर करें तो झारखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 130.4 ओवरों में 382 रन बनाए। दिल्ली के लिए सिमरजीत सिंह ने तीन और सुमित माथुर ने दो विकेट हासिल किए। जवाब में दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 100 रनों से 4 विकेट खो दिए थे। इसके बाद कप्तान आयुष बडोनी ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ छोटी-छोटी साझेदारी करते हुए दिल्ली के स्कोर को 388 तक पहुंचाया और दिल्ली को बढ़त मिल गई। भले ही मुकाबला ड्रॉ रहा हो लेकिन दिल्ली तीन अंक अपनी झोली में डालने में सफल रही।
आयुष बडोनी ने मयंक गुसांई के 60 सुमित माथुर के साथ डेढ़ सौ और शिवम शर्मा के साथ नाबाद 61 रनों की साझेदारी की। बडोनी के बल्ले से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में निकलने वाला ये तीसरा शतक रहा। उन्होंने अब तक 53 से ज्यादा के औसत से 18 पारियों में 860 रन बनाए हैं।
मूल रूप से देवप्रयाग ब्लॉक के रहने वाले आयुष बडोनी ने आईपीएल में अपनी ताबड़तोड़ पारी के चलते क्रिकेट जगत में पहचान बनाई है। आईपीएल में उनका स्ट्राइक रेट 134 का रहा है। लखनऊ के लिए आईपीएल में डेब्यू करने वाले आयुष बडोनी 35 पारियों में चार फिफ्टी तक लगा चुके हैं। उनके टैलेंट को देखते हुए लखनऊ सुपरजाइंट्स नए उन्हें मौजूदा सत्र के लिए भी रिटेन किया है।