
Uttarakhand: India-A: Ayush Badoni: Australia: BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ होने वाली दो अनऑफिशियल टेस्ट मैचों की सीरीज़ के लिए इंडिया-ए टीम का ऐलान कर दिया है। इन मुकाबलों की शुरुआत 16 सितंबर से लखनऊ में होगी। टीम की कमान श्रेयस अय्यर को सौंपी गई है।
इंडिया-ए की टीम
घोषित टीम में श्रेयस अय्यर (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, एन. जगदीसन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, हर्ष दुबे, आयुष बडोनी, नितीश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, गुरनूर बराड़, खलील अहमद, मानव सुथार और यश ठाकुर शामिल हैं।
इसके अलावा बीसीसीआई ने यह भी साफ किया है कि स्टार बल्लेबाज़ केएल राहुल और तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट से टीम का हिस्सा होंगे। पहले टेस्ट के बाद ये दोनों खिलाड़ी स्क्वॉड में जुड़ेंगे और दो सदस्यों को बाहर जाना होगा।
आयुष बडोनी उत्तराखंड के मूल निवासी है। उनके चयन से पहाड़ के लोग काफी खुश है। आयुष ने घरेलू क्रिकेट में कमाल की पारी खेली हैं। दलीप ट्रॉफी में उन्होंने दोहरा शतक जमाया था और चयनकर्ताओं ने उन्हें ये मौका दिया है
मैचों का शेड्यूल
- पहला अनऑफिशियल टेस्ट: 16 से 19 सितंबर, लखनऊ
- दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट: 23 से 25 सितंबर, लखनऊ (इकाना स्टेडियम)
इन दो मैचों के बाद कानपुर में तीन अनऑफिशियल वनडे मुकाबले भी खेले जाएंगे। वनडे सीरीज़ के लिए टीम की घोषणा अभी बाकी है।
रोहित शर्मा पर चर्चा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 30 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच खेले जाने वाले ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ वनडे मैचों में उतरना चाहते हैं। माना जा रहा है कि यह फैसला उनकी वनडे भविष्य की योजनाओं से जुड़ा हो सकता है। रोहित का लक्ष्य अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं और प्रशंसकों को मजबूत संदेश देना है।
कुल मिलाकर, यह सीरीज़ युवा खिलाड़ियों के लिए खुद को साबित करने और अनुभवी खिलाड़ियों के लिए लय पाने का सुनहरा मौका होगी।






