Sports News

देवप्रयाग के आयुष बडोनी के बल्ले से निकली ताबड़तोड़ फिफ्टी, 39 गेंदों में बदल दिया मैच


Uttarakhand: Ayush Badoni: Cricketer: सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में उत्तराखंड के आयुष बडोनी ने शानदार पारी खेली, जिसके बदौलत उनकी टीम दिल्ली ने हिमाचल प्रदेश को ग्रुप सी के लीग मुकाबले में 5 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हिमाचल प्रदेश में निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए। हिमाचल के लिए सुमित वर्मा ने सर्वाधिक 36 रन का योगदान दिया।

जवाब में दिल्ली ने 14.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। दिल्ली के लिए आयुष बडोनी ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 39 गेंद में 70 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और तीन छक्के शामिल थे, उनका स्ट्राइक रेट 169 से ज्यादा का रहा। इसके अलावा यश ढुल ने 31 गेंद में 47 रनों का योगदान दिया।

Join-WhatsApp-Group

बता दे कि आईपीएल 2025 ऑक्शन समाप्त होने के बाद आयुष का ये घरेलू क्रिकेट में पहला अर्धशतक है। आयुष बडोनी ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत लखनऊ सुपरजाइंट्स के साथ की थी। उनकी प्रतिभा को देखते हुए लखनऊ ने उन्हें चार करोड रुपए देकर रिटेन किया है।

आयुष के आईपीएल करियर की शुरुआत 2022 में हुई थी, जब उन्हें लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 20 लाख रुपए देकर अपनी टीम में शामिल किया था और अब 2025 सीजन के लिए उन्हें चार करोड रुपए देकर रिटेन किया गया। बडोनी के पास आईपीएल की 35 परियों का अनुभव है जिसमें उनके बल्ले से 634 से निकले है और उनका स्ट्राइक रेट 134 से ज्यादा का रहा है। 35 पारियों में उन्होंने 4 अर्धशतक भी जमाए हैं।

To Top