Sarfaraz Khan Not Selected in Indian Team: वेस्टइंडीज दौरे के लिए बारतीय टीम का चयन हो गया है। एक बार फिर युवा सरफराज खान को टीम में जगह नहीं मिली है। पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर, सरफराज को नहीं चुने जाने को लेकर नाराज है। हालांकि सूत्रों के हवाले से सामने आ रही जानकारी में अनुशासन व फिटनेस की बात सामने आई है।
मुंबई के लिए खेलने वाले सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी के पिछले तीन सत्र में 2566 रन बनाये है। प्रथम श्रेणी के 37 मैचों में 79.65 की औसत से रन बनाये है। बता दें कि वो भारत के लिए दो बार अंडर-19 विश्व कप खेल चुके हैं। सरफराज से कम औसत वाले खिलाड़ियों को भी टीम में जगह मिल चुकी हैं लेकिन वो अभी तक बाहर है। इसको लेकर कुछ बाते सामने आई है।
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि अनुशासन और फिटनेस के वजह से सरफराज टीम में नहीं चुने जा रहे हैं।
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर बताया कि सरफराज को बार-बार नजरअंदाज किए जाने के पीछे का कारण सिर्फ क्रिकेट नहीं है। ऐसे कई कारण हैं जिनकी वजह से उनका चयन नहीं हो रहा है।’’ इस लड़के ने दो सत्र में 900 से अधिक रन बनाए हैं। चयनकर्ता नासमझ नहीं हैं। सरफराज की फिटनेस अंतरराष्ट्रीय स्तर की नहीं है। वहीं अनुशासन की बात के सामने आने के बाद ये कहा जा रहा है कि पिछले सीजन में दिल्ली में शतक जमाने के बाद सरफराज ने तत्कालीन चयनकर्ता चेतन चौहान को उंगली दिखाई थी। बीसीसीआई के अधिकारी के मुताबिक फिटनेस के साथ ही सरफराज का मैदान के अंदर और बाहर का रवैया भी अनुशासन के मानदंड पर खरा नहीं रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘ सरफराज को इस मामले में काफी मेहनत करनी होगी और अपना वजन कम करके अधिक फिटनेस के साथ वापसी करनी होगी। चयन के लिए केवल बल्लेबाजी फिटनेस ही एकमात्र मानदंड नहीं है।’’
Hundred and counting! 💯
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 17, 2023
Yet another impressive knock from Sarfaraz Khan 👏👏
Follow the Match ▶️ https://t.co/sV1If1IQmA#RanjiTrophy | #DELvMUM | @mastercardindia pic.twitter.com/GIRosM7l14