Nainital-Haldwani News

सीनियर क्रिकेट टीम के 65 खिलाड़ियों की सूची जारी हुई, हल्द्वानी के 9 खिलाड़ियों का नाम शामिल

चार नवंबर को दिल्ली से होगी उत्तराखंड की टक्कर, सामने आया टी20 ट्रॉफी का पूरा शेड्यूल

हल्द्वानी: नए सीजन की तैयारी चल रही है। पुरुष सीनियर टीम के ट्रायल सलेक्शन मुकाबलों के बाद क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने 65 खिलाड़ियों की सूची जारी की है। सचिव महिम वर्मा ने बताया सलेक्शन कमेटी ने टी-20 चैलेंजर प्रतियोगिता आयोजित करने का फैसला किया है।सभी खिलाड़ी उसमें भाग लेंगे। प्रतियोगिता में 5 टीमे बनाई जाएंगी। प्रदर्शन के आधार पर 30 खिलाड़ियों का कैंप हेतु चयन किया जाएगा। सीएयू के कई खिलाड़ी आईपीएल टीम के साथ भी जुड़े हैं। इस लिस्ट में आकाश मधवाल, निखिल कोहली, दिक्षांशु नेगी, अंकित मनोरी शामिल हैं। इनके स्थान पर शोभित सरीन, विकास, रंजन कुमार, बादल चौधरी को टीम में बतौर स्टैंड बाई खिलाड़ी चुना गया है।

संघ की ओर से जारी की गई 65 खिलाड़ियों की सूची में 9 खिलाड़ी हल्द्वानी के हैं। शहर के कमल सिंह, दिक्षांशु नेगी, सौरभ रावत, सुनील बिष्ट, पीयूष जोशी, कार्तिक जोशी, करण फर्त्याल, प्रतीक पांडे और वैभव भट्ट का नाम शामिल है।

Join-WhatsApp-Group

इसके अलावा जय बिस्टा, कुनाल चंदेला, आर्य सेठी, तनुश गुसाईं, नीरज राठौड़, विशाल कश्यप, तुषार नौटियाल, हर्षित बिष्ट, विजय जेठी, संयम अरोड़ा, अभिषेक सिंघल, रॉबिन बिष्ट, मयंक मिश्रा, अवनीश सुधा, अजित सिंह रावत, अभिषेक गुसाईं, राजेश टंगरी, संजय चौहान, आर्यन शर्मा, दिपांकर रमोला, दिपेश नैनवाल, अकाश मधवाल, अनंत मनोरी, निखिल कोहली, नवीन सिंह, अग्रिम तिवारी, प्रदीप चमोली, पीयूष सिंह, हसन अख्तर, गौरव काम्बोज, मयंक चंद्रा, जगमोहन नगरकोटी, सुमित जुयाल, प्रमोद रावत, गौरव सिंह, मोहम्मद नाजिम, गिरीश रतूड़ी, विकास रावत, हिमांशु बिष्ट, आदित्य सेठी, श्याम शर्मा, निखिल पुंडीर, स्पर्श जोशी, स्वपनिल सिंह, हरमन सिंह, हरजीत सिंह, सनी कश्यप, मनीष कुमार, प्रांज्वल रावत, रोहित डंगवाल, आशीष चौधरी, अमन नेगी, अनिल सिंह रावत, विनय शर्मा, शिवम खुराना और अनिल सिंह नेगी शामिल हैं।

To Top