
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने एक और कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने अपने करियर में 20 हजार रन पूरे कर लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी उनका आगाज शानदार रहा है, हालांकि टीम इंडिया को पहले वनडे में हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से मुकाबलों को अपने नाम किया ।
पहले वनडे मैच में मिताली ने 61 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 3 चौके लगाए। इस पारी के साथ ही मिताली ने लगातार 5 अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। इससे पहले उन्होंने मार्च 2021 में लखनऊ में खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 79 रन की पारी और फिर इंग्लैंड दौरे पर लगातार 3 अर्धशतक जड़े थे। ऑस्ट्रेलिया में खेले गए पहले वनडे में मिताली ने वनडे करियर का ये 59वां जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8वां अर्धशतक है। इस अर्धशतक के साथ ही मिताली ने अपने क्रिकेट करियर में 20 हजार पूरे किए हैं। ये आंकड़े फर्स्ट क्लास+लिस्ट-ए+T20 के हैं।
मिताली तो शानदार फॉर्म में चल रही है लेकिन भारतीय टीम के लिए पिछले दो सीरीज़ अच्छी नहीं गई है। साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ टीम को वनडे सीरीज़ में हार का सामना करना पड़ा था। टॉप ऑर्डर से रन नहीं बन रहे हैं और मिताली अकेले ही स्कोर बोर्ड को चला रही हैं। इस बीच उन्हें हल्की बल्लेबाजी करने पड़ रही है। फैंस चाहते हैं कि मिताली राज को दूसरे एंड से सपोर्ट मिले। उनके बल्ले से रन निकलते रहेंगे तो वह अगला विश्वकप भी खेल सकती हैं। उम्मीद की जा सकती है कि जिस तरह सचिन तेंदुलकर को विदाई मिली है उसी तरह से मिताली को भी विश्वकप जीत के साथ विदाई मिले।

