
IPL: Kamlesh Nagarkoti: CSK: Uttarakhand: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपनी रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है, जिसमें टीम ने बड़े बदलाव करते हुए कुल 9 खिलाड़ियों—राहुल त्रिपाठी, वंश बेदी, सी. आंद्रे सिद्धार्थ, दीपक हुड्डा, रचिन रविंद्र, विजय शंकर, शेख रसीद, कमलेश नागरकोटी और श्रीलंका के स्टार तेज गेंदबाज़ मथीसा पथिराना—को रिलीज कर दिया है। 15 नवंबर, शनिवार, सभी टीमों के लिए खिलाड़ियों की सूची जमा करने की अंतिम तारीख थी।
इससे पहले CSK ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा ट्रेड करते हुए संजू सैमसन को अपनी टीम में शामिल किया था, जिसके बदले सैम करन और रविंद्र जडेजा को रिलीज कर दिया गया। जडेजा को आईपीएल 2025 में 18 करोड़ में रिटेन किया गया था, और अब संजू सैमसन भी इसी राशि पर CSK से जुड़ गए हैं। मिनी ऑक्शन से पहले CSK के पास 43.4 करोड़ रुपये का पर्स उपलब्ध है और 9 खिलाड़ियों के स्लॉट खाली हैं, जिन पर टीम नए खिलाड़ियों को खरीद सकती है।
वहीं, टीम ने जिन खिलाड़ियों को रिटेन किया है उनमें कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, एमएस धोनी, डेवाल्ड ब्रेविस, उर्विल पटेल, डेवोन कॉन्वे, आयुष म्हात्रे, शिवम दुबे, अंशुल कम्बोज, रामकृष्ण घोष, जेमी ओवरटन, श्रेयस गोपाल, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, गुरजपनीत सिंह, नूर अहमद और खलील अहमद शामिल हैं। CSK के इन बड़े फैसलों के बाद अब सभी की निगाहें आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन पर होंगी, जहाँ फ्रेंचाइज़ी अपनी टीम की जरूरतों को पूरा करने के लिए कुछ अहम खरीदारी कर सकती है।
कमलेश नगरकोटी का करियर
2018 अंडर-19 विश्वकप में एक खोज के रूप में सामने आए कमलेश नगकरोटी मूल रूप से उत्तराखंड के बागेश्वर के रहने वाले हैं। कमलेश अब तक केकेआर, दिल्ली और सीएसके का हिस्सा रह चुके हैं, हालांकि उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले। दूसरी चोट के चलते वो लंबे वक्त से घरेलू क्रिकेट से भी बाहर हैं।






