Uttarakhand News: Cricket: Haldwani: Devang Negi: हल्द्वानी के 13 वर्षीय देवांग नेगी का चयन उत्तराखंड अंडर-14 क्रिकेट टीम में हो गया है और अब वे प्रतिष्ठित राज सिंह डूंगरपुर ट्रॉफी में राज्य का मान बढ़ाएँगे। नवमी कक्षा में पढ़ने वाले देवांग ने बचपन से ही खेलों में गहरी रुचि दिखाई है। उनके पिता संजय सिंह नेगी, जो एक नामी कंपनी में प्रबंधक हैं, ने सात वर्ष की आयु में ही उनके क्रिकेट के प्रति लगन को पहचाना और उन्हें नियमित प्रशिक्षण दिलवाया।

देवांग के कोच दान सिंह कन्याल ने तकनीकी कौशल की बारीकियों पर कड़ी मेहनत कर उन्हें एक समग्र ऑलराउंडर बनाया। ट्रेनिंग कैंप में देवांग के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने सेलेक्टर्स का ध्यान तुरंत खींचा और टीम में उनकी जगह पक्की हो गई।
देवांग की माता, हिमा नेगी, जो एक निजी स्कूल में अध्यापिका हैं, ने भी बेटे के इस सफल सफर में अपना पूरा समर्थन दिया। पूरे परिवार में उत्साह का माहौल है, और हल्द्वानी में सम्मानित क्रिकट प्रेमियों की शुभकामनाओं की लहर दौड़ पड़ी है। शहरवासी इस होनहार युवा की उपलब्धियों पर गर्व महसूस कर रहे हैं और आशा रखते हैं कि देवांग भविष्य में राज्य और देश का नाम रोशन करेगा।
