Nainital-Haldwani News

इंग्लैंड में चमके हल्द्वानी के दीक्षांशु नेगी, पहले 4 विकेट झटके और फिर खेली 71 रनों की नाबाद पारी


Uttarakhand: Dikshanshu Negi: Cricket: England: भारत में क्रिकेट के ऑफ सीजन के दौरान कई खिलाड़ी इंग्लैंड को प्रोफेशनल क्रिकेट खेलते हैं। उत्तराखंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी पिछले कुछ वर्षों से इंग्लैंड में खेलकर अपने खेल को निखारने का प्रयास कर रहे हैं। उनका अच्छा अभ्यास भी होता है और आर्थिक रूप से भी उन्हें मदद मिलती है। क्रिकेट के खेल में रिर्टन की चर्चा तो हर कोई करता है लेकिन इंवेस्ट को लेकर अच्छे-अच्छे चुप हो जाते हैं।

वापस क्रिकेट पर लौटते हैं। हल्द्वानी निवासी दीक्षांशु नेगी इन दिनों में इंग्लैंड में  ग्रेटर मैंचेस्टर क्रिकेट लीग में Royton क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हैं।  Elton All Saints Cricket Club Lancs के खिलाफ GMCL Premier League 2 के मुकाबले में कमाल की गेंदबाजी की और टीम को अहम जीत दिलाई।

Join-WhatsApp-Group

पहले बल्लेबाजी करते हुए Elton CC, Lancs की टीम 143 रनों पर ढेर हो गई। दीक्षांशु ने 15 ओवर में 55 रन देकर 4 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए Royton क्रिकेट क्लब ने 47.1 ओवर में 146 रन बनाए और उसके पांच विकेट शेष रहे। बल्लेबाजी में भी नेगी ने 81 गेंदों में नाबाद 71 रन बनाए। उनके बल्ले से 10 चौके निकले।

दीक्षांशु नेगी उत्तराखण्ड की टीम के अलावा IPL 2021 में मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं। बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा आयोजित लीग में दीक्षांशु का यह दूसरा सीजन है।पिछले सीजन में नेगी Sandford Cricket CLUB के लिए खेले थे। इस सीजन में उन्होंने 43 विकेट और 746 रन बनाकर ऑलराउन्डर पर्फोमेंस से सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया था। टीम के लिए इस महत्वपूर्ण योगदान से उनकी टीम दो दशकों में पहली बार वह लीग जीती। भारत में दीक्षांशु के प्रोफेशनल क्रिकेट की शुरुआत कर्नाटका प्रीमियर लीग से हुई थी। IPL 2021 में दीक्षांशु बतौर सहयोगी खिलाड़ी मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं।

To Top