Sports News

रिंकू सिंह का T20I में है 89 का औसत, फिर भी नहीं मिली WC टीम में जगह,भारतीय फैंस नही हैं खुश


T20 World Cup: Rinku Singh: Team India: टी20 विश्व कप के लिए इंडिया टीम का ऐलान हो गया है। टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं। वहीं आईपीएल में खराब फॉर्म से जूझ रहे हार्दिक पांड्या को भी टीम में जगह मिली है और उन्हें उप कप्तान नियुक्त किया गया है। इसके अलावा आईपीएल में गजब की फॉर्म में चल रहे केएल राहुल टीम से बाहर हैं।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज। 

Join-WhatsApp-Group

रिजर्व खिलाड़ी

रिंकू सिंह, शुभमन गिल, खलील अहमद और आवेश खान

रिंकू मुख्य टीम में नहीं

रिंकू सिंह ने जब टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था, तब माना जा रहा था कि उन्हें विश्वकप के लिए तैयार किया जा रहा है। रिंकू ने शानदार प्रदर्शन किया। उनके आंकड़ो पर गौर करें तो 15 मुकाबलों की 11 पारी में उनके बल्ले से 356 रन निकले हैं। उनका औसत 89 का है। वहीं रिंकू सिंह का स्ट्राइक रेट 176.23 का रहा। 11 पारियों में रिंकू सिंह के बल्ले से 2 फिफ्टी भी निकली है। रिंकू सिंह को जिसके लिए टीम में रखा गया था वो उन्होंने किया लेकिन जब टीम चयन की बारी आई तो वो मुख्य टीम में नहीं है। फैंस इस बात से नाराज है।

हालांकि क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि आईपीएल 2024 को पर्याप्त बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला है और इसके चलते उनके बल्ले से बड़ा स्कोर भी नहीं निकला। यहीं वजह से है कि चयनकर्ताओं ने उन्हें रिजर्व में रखा है। दूसरी ओर सूर्य कुमार यादव का फॉर्म भी चिंता का विषय है और फैंस को लगता है कि उनके स्थान पर रिंकू को मौका दिया जा सकता था।

2007 से टीम को है इंतजार

भारत ने 2007 में टी-20 विश्वकप जीता था। इसके बाद टीम को 2009, 2010, 2012, 2014, 2016, 2021, 2022 में खेले गए विश्वकप में हार का सामना करना पड़ा था। इस बार विश्वकप वेस्ट इंडीज और अमेरिका में खेला जाना है देखना होगा कि टीम पर कोई कमाल कर पाती है या नहीं।

To Top