Uttarakhand News

कोटद्वार की गौरी खेलेगी उत्तराखंड के लिए क्रिकेट,महिला अंडर-15 टीम में मिली जगह


Cricket News: Uttarakhand: Women: Under-15: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने अंडर-15 महिला क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में गौरी गुसाईं का चयन भी हुआ है। यह उपलब्धि न केवल गौरी के लिए, बल्कि कोटद्वार शहर के लिए भी गर्व का विषय है।

कोच कोच मोहित बिष्ट ने जानकारी दी कि गौरी ने अकादमी में क्रिकेट की बारीकियों को सीखा और अपनी कड़ी मेहनत, समर्पण और अभ्यास के दम पर उत्तराखण्ड अंडर 15 बालिका क्रिकेट टीम में जगह बनाई है। गौरी, कोटद्वार की पहली महिला क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जिन्होंने कोच के मार्गदर्शन में क्रिकेट खेल को समझा और अब राज्य स्तर पर अपनी पहचान बनाई है।

Join-WhatsApp-Group

गौरी गुसाईं के पिता माधव सिंह गुसाईं एक शिक्षक हैं, जबकि उनकी माता मोनिका गुसाईं गृहिणी हैं। दोनों ही गौरी की सफलता पर बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं और उन्होंने अपनी बेटी के भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

गौरी की इस सफलता से कोटद्वार शहर में खुशी की लहर है। उनके इस उपलब्धि से यह भी साबित होता है कि अगर किसी को अपनी मेहनत और लगन के साथ सही मार्गदर्शन मिले, तो वह किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकता है। सनराइज क्रिकेट अकादमी के कोच और खिलाड़ी भी इस उपलब्धि को एक प्रेरणा के रूप में देख रहे हैं और उन्होंने गौरी के उज्जवल भविष्य की कामना की है। गौरी गुसाईं का यह कदम न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए एक प्रेरणा है। उनकी सफलता यह संदेश देती है कि छोटे शहरों से भी बड़े लक्ष्य हासिल किए जा सकते हैं, बशर्ते मेहनत, समर्पण और सही मार्गदर्शन हो। यह उपलब्धि आने वाले समय में और कई युवा क्रिकेटरों को अपने सपनों को साकार करने की प्रेरणा देगी।

To Top