Sports News

विश्वकप टीम में नहीं मिली जगह,अंबाती रायुडू ने ट्वीट कर निकाली अपनी भड़ास


नई दिल्ली: 30 मई से शुरू हो रहे क्रिकेट विश्वकप का काउंटडाउन शुरू हो गया है। विश्वकप के लिए 15 अप्रैल को 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया। इस टीम के चयन होने से पहले अंबाती रायुडू नाम चौथे नंबर के लिए फिक्स माना जा रहा था लेकिन जो लिस्ट सामने आई उसमें उनका नाम ही नहीं था।

विश्वकप 2019 के लिया चयनकर्ताओं ने अंबाती रायुडू को टीम में जगह नहीं दी। अंबाती रायुडू का वनडे में औसत 48 है जो विराट और धोनी के बाद सबसे ज्यादा होगा। पिछले कुछ मैचों में उनके विफल होने का हवाला देते हुए टीम में जगह नहीं दी गई। अंबाती रायुडू साल 2015 विश्वकप में भी टीम के सदस्य थे लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला था।

Join-WhatsApp-Group

टीम में नहीं चुने जाने पर अंबाती रायुडू ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर व्यंग करते हुए एक पोस्ट लिखा। उन्होंने लिखा विश्वकप देखने के लिए 3डी ग्लास ऑर्डर कर दिए हैं। माना जा रहा है कि रायडू का ट्वीट एमएसके प्रसाद की 3-डायमेंशन वाली टिप्पणी पर एक तंज है। मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने मंगलवार को अपने सेलेक्शन को सही साबित करते हुए कहा था, ‘हमने रायुडू को कुछ और मौके दिए, लेकिन विजय शंकर ने ‘3-डायमेंशन’ दिया। वे बल्लेबाजी कर सकते हैं। अगर परिस्थितियां प्रतिकूल हैं तो वे गेंदबाजी कर सकते हैं। साथ ही वे एक अच्छे क्षेत्ररक्षक भी हैं। हम विजय शंकर को नंबर 4 के बल्लेबाजी के तौर पर देख रहे हैं।’ प्रसाद के दृष्टिकोण पर पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी अपनी सहमति जताई। उन्होंने कहा था कि शंकर बहुत शानदार खिलाड़ी है।

रायुडू पिछले साल एशिया कप से नंबर-4 बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे थे। तब से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान रायुडू ने एक शतक और 4 अर्धशतक लगाए। इस साल की शुरुआत में उन्होंने न्यूजीलैंड में 113 गेंद पर 90 रन बनाकर टीम इंडिया की जीत में भी अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि, इसके बाद वे ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे पर फ्लॉप रहे। आईपीएल में भी शंकर का प्रदर्शन रायडू से बेहतर रहा है। रायडू ने 8 मैच में 19.71 के औसत से 138 रन बनाए हैं। शंकर ने 7 मैच में 22.00 के औसत से 132 रन बना चुके हैं।

 

To Top