Nainital-Haldwani News

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में फिर चला आर्यन जुयाल का बल्ला


लखनऊ: इकाना में चल रही वनडे सीरीज़ में आर्यन जुयाल का शानदार प्रदर्शन जारी है। तीसरे वनडे में जुयाल ने सीरीज़ की दूसरी फिफ्टी (51 रन) जमाई। इसके अलावा भारत की ओर से यशस्वी जैसवाल ने भी 53 रनों की पारी खेली। बारिश के चलते मैच को 22 ओवर का कर दिया गया। भारत ने निर्धारित 22 ओवर में 114 रन बनाए। डकवर्थ लुइस नियम के हिसाब से बांग्लादेश को 174 रन का लक्ष्य मिला। बता दें कि सीरीज का दूसरा मैच बांग्लादेश ने 5 रन से जीता था। उस मुकाबले में आर्यन जुयाल प्लेइंग 11 में नहीं थे।

पहले वनडे में मैच जिताऊ 69 रन की पारी खेलने वाले आर्यन जुयाल को अपने दूसरे वनडे में सलामी बल्लेबाजी करने का मौका मिला। आर्यन और यशस्वी ने टीम को शानदार शुरुआत दी लेकिन बारिश ने मुकाबले का रोमांच खराब कर दिया। जब मुकाबला शुरू हुआ तब कुछ ओवर बचे हुए थे। 22 ओवर में भारत 114 रन बना पाया। आर्यन ने 69 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 51 रन बनाए। वहीं यशस्वी ने 63 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 53 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर से टीम इंडिया के गेंदबाज विरोधी बल्लेबाजों पर हावी रहे। नतीजा यह रहा कि बांग्लादेश की टीम 124 रनों पर ढेर हो गई और भारत ने 49 रनों से मुकाबला जीता। भारत की ओर से गेंदबाजी में ए सेठ ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा अरशदीप 2, हार्दिक 2, यशस्वी 1, समर्थ 1 और अंनता ने 1 विकेट हासिल किया। भारत ने इस जीत के साथ 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखण्ड: पुलिस परेशान, सिर दर्द बनी FIR, लिखने में लगेगा एक हफ्ता

यह भी पढ़ेंः हल्द्वानी लाइवः फिर छाई CPU, पिकअप और पांच लाख रुपये

यह भी पढ़ेंः नैनीतालः बेटी ने की खुदकुशी, लेकिन घरवालों ने बेटी का शव लेने से किया इनकार

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः दवा लेकर लौट रही दादी और पोते को ट्रैक्टर ने कुचला, दादी की हुई मौत

To Top