हल्द्वानी: एक साल पहले उत्तराखंड क्रिकेट संचालन की जिम्मेदारी क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ( CAU) को मिली थी। 13 अगस्त को संघ ने स्थापना दिवस के मौके पर राज्य के युवाओं को सम्मान दिया। इन सभी खिलाड़ियों ने पिछले घरेलू सीजन में शानदार प्रदर्शन किया। CAU ने 14 क्रिकेटरों को अवॉर्ड देने और सात क्रिकेटरों को स्कॉलरशिप देने की घोषणा की। बता दें कि देश में सीएयू पहली एसोसिएशन है जिसने युवा खिलाड़ियों को स्कॉलरशिप देना शुरू किया है। स्थापना दिवस के मौके पर सीएयू संयुक्त सचिव अवनीश वर्मा, कोषाध्यक्ष पृथ्वी सिंह नेगी, काउंसलर दीपक मेहरा, एपेक्स सदस्य निष्ठा फरासी, संरक्षक पीसी वर्मा, एएस मेंगवाल व अन्य उपस्थित रहे।
गुरुवार को ऑनलाइन कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एसोसिएशन के लोकपाल एवं पूर्व जस्टिस वीरेंद्र सिंह, अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला, सचिव महिम वर्मा ने संयुक्त रूप से अवॉर्ड के लिए चयनित खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की। सचिव महिम वर्मा ने कहा कि वर्ष 2019-20 के सत्र के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों की लिस्ट बनाई गई है।