Sports News

रणजी ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ ने उत्तराखंड को पारी और 65 रनों से दी करारी शिकस्त


हल्द्वानीः रणजी ट्रॉफी में उत्तराखंड को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा। छत्तीसगढ़ के खिलाफ दूसरे मुकाबले में उत्तराखंड पारी और 65 रनों से हार का सामना करना पड़ा। पहले मैच की हार के बाद भी उत्तराखंड की टीम ने सबक नही लिया। एक बार फिर खराब बल्लेबाजी टीम की हार का कारण बनी। उत्तराखण्ड ने पहली पारी में केवल 120 रन बनाए।

पहली पारीः छत्तीसगढ़ ने पहली पारी में 520 रन बनाए और उत्तराखण्ड पर 400 रनों की लीड हासिल कर ली। पहली पारी में छत्तीसगढ़ के अमनदीप खरे ने 192 और अजय मंडल ने 241 रनों की बेहतरीन पारी खेली। खेल के लिए उतरी उत्तराखंड की टीम से दिक्षांशु ने 29 और सौरभ रावत ने 22 रन बनाए। पहली पारी में छत्तीसगढ़ की टीम से पुनीत ने 3 और वीर प्रताप ने 2 विकेट लिए। वहीं पहली पारी में उत्तराखंड के प्रदीप चमोली ने 4 और गौरव ने 2 विकेट अपने नाम किए।

दूसरी पारीः दूसरी पारी में उत्तराखण्ड के बल्लेबाजों को शुरुआत तो मिली लेकिन उसे वह बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए। दिक्षांशु ने 69, सौरभ ने 61, तन्मय श्रीवास्तव 58, उन्मुक्त चंद 24, अवनीश सुधा 37 और करणवीर कौशल ने 36 रन बनाए। दूसरी पारी में छत्तीसगढ़ के अजय मंडल ने बेहतरीन गेंदबाजी कर 5 विकेट अपने नाम किए और ओनकार ने 3 विकेट लिए। उत्तराखंड की खराब बल्लेबाजी के वजह से उन्हें एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा और टीम मैनेजमेंट को इस समस्या का इलाज खोजना होगा।

To Top