नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम की शानदार जीत के बाद जहां पूरा देश जश्न बना रहा है । वही भारतीय टीम की नये साल की खुशी दोगुनी हो गई । भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया तीसरा टेस्ट मैच 137 रनों से जीत लिया । जश्न की खुशी यह भी है कि भारत को मेलबर्न में 37 साल बाद जीत मिली है, तो जश्न की फोटों भी सोशल मिडिया में काफी वायरल हो रही है । पर इन तश्वीरों के बीच एक फोटों ने भारतीय फैंस को काफी निराश किया है और हो भी क्यों ना भारतीय टीम के गुरू (कोच) रवि शास्त्री सेलिब्रेशन में खुद बीयर पिते नजर आ रहे है । जिस से कई भारतीय फैंस को निराशा हुई, तो कई लोगों ने इसे उनका निजी मामला बोला है। साथ ही विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम में जसप्रीत बुमराह इस जीत के हीरो रहे। उन्होंने तीसरे टेस्ट मैच के दौरान 9 विकेट चटकाए और भारत को चार मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 2-1 से बढ़त दिलाई।
रवि शास्त्री सबसे पहले बस से उतरे और उनके हाथ में बीयर की बोतल थी जिसे वह पी रहे थे। तेजतर्रार और बड़बोले स्वभाव के लिए रवि शास्त्री की अक्सर अलोचना होती रही है। दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज हारने के बाद क्रिकेट बिरादरी में वह आलोचना का शिकार हुए थे।
हालांकि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई धरती पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने से महज एक कदम दूर है। चौथा टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 3 जनवरी से शुरु होगा। यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की 150वीं टेस्ट जीत भी है। भारत ऐसा करने वाली पांचवीं टीम है।