Sports News

पाकिस्तान के खिलाड़ी ने BCCI से मांगा काम, दो हफ्ते में पांड्या को नंबर-1 बना दूंगा


नई दिल्ली: हार्दिक पांड्या भारतीय क्रिकेट का ऐसा नाम जो अपने खेल से करियर के शुरू में ही हीरो बन गया है। पांड्या के आने के बाद टीम को गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में मजबूती मिली है। वो टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेंट में महत्वपूर्ण अंक बन गए है। हर कोई उन्हें टीम इंडिया का भविष्य कहता है। उन्होंने कई बार अपने खेल से टीम को जीत दिलाई है। विश्वकप में भी हार्दिक शानदार फॉर्म में है। मौजूदा वक्त में वो दुनिया के सबसे तेज ( स्ट्राइक रेट) रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया जब मुश्किल में थी तो उन्होंने धोनी के साथ छठे विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी की। वेस्टइंडीज के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने 38 गेंदों पर पांच चौके सहित 46 रन बनाए थे। उनकी स्ट्राइक रेट 121.05 था। इसके अलावा उन्होंने एक विकेट भी हासिल किया। हार्दिक पांड्या को लेकर पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Join-WhatsApp-Group

पांड्या को क्रिकेट सिखाने के लिए पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक ने बीसीसीआई से काम मांगा है।
पाकिस्तान के पत्रकार साज सादिक ने रज्जाक का यह​ वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, इस वीडियो में रज्जाक ने कहा कि उन्हें सिर्फ दो सप्ताह समय दिया जाए, वो पांड्या को दुनिया का सबसे बेहतरीन ऑल राउंडर और हिटर बना देंगे।

रज्जाक ने कहा कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए मुकाबले में उन्होंने पहली बार ​हार्दिक पांड्या को खेलते देखा और उन्हें काफी करीब से देखा। पांड्या में काफी कमी दिखाई दी। उन्होंने कहा कि  जब वह हिट करते थे तो उनमें फुट मूवमेंट और पैर स्विंग में, बॉडी बैलेंस में कमी दिखाई दी। अगर मैं उनके साथ दुबई में दो सप्ताह काम कंरू, तो वह दो सप्ताह के बाद वह दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑल राउंडर बन सकते हैं।

छींकते हुए यूरिन कि समस्या,देखिए साहस होम्योपैथिक वीडियो टिप्स

To Top