हल्द्वानी:पंकज पांडे: क्रिकेट विश्वकप 2019 का आगाज हो गया है। गुरुवार को ओवल स्टेडियम में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला गया, जहां मेजबान से अफ्रीका को 104 रनों से मात दी। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 311 रन बनाए।
इंग्लैंड ने पहले ओवर में भी जॉनी बेस्ट्रो का विकेट खो दिया था, जिन्हें इमरान ताहिर ने आउट किया। ये शुरूआत किसी बुरे सपने की तरह थी लेकिन इंग्लैंड ने अपने खेल से बताया कि क्यों वो इस विश्वकप की सबसे बड़ी दावेदार है। इंग्लैंड के 4 बल्लेबाजों जेसन रॉय, जो रूट, इयॉन मॉर्गन और बेन स्टोक्स ने अर्धशतक लगाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरे साउथ अफ्रीका टीम 39.5 ओवर में 207 रन पर ऑलआउट हो गई।
हल्द्वानी लाइव ने विश्वकप को लेकर एक आंकड़ा निकाला है। साल 2003 से जिस टीम ने विश्वकप का पहला मैच गंवाया है वो अंतिम 4 में जगह बनाने में कामयाब नहीं हुई है। विश्वकप इतिहास में ऑस्ट्रेलिया ही ऐसी टीम है जिसने पहला मैच हारने के बाद भी टॉप 4 में जगह बनाई थी। साल 1992 के विश्वकप में न्यूजीलैंड के हाथों पहले मैच में हारने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया टॉप 4 में जगह बनाने में कामयाब हुआ था।
- साल 2007 में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को विश्वकप के पहले मैच में हराया और पाकिस्तान ग्रुप स्टेज से बाहर हो गया।
- साल 2011 में भारत से बांग्लादेश को पहले मैच में हराया और वो भी टॉप 4 में जगह नहीं बना पाया।
- साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पहले मैच में मात दी और इंग्लैंड भी टॉप 4 में जगह नहीं बना पाया।
ये 5वां मौका है जब विश्वकप इंग्लैड में खेला जा रहा है और चौथी बार ऐसा हुआ है कि वो उद्घाटन मैच जीतने में कामयाब हुआ है। इससे पहले उसने 1975, 1979 और 1999 के वर्ल्ड कप में भी ओपनिंग मैच में जीत हासिल की थी। साउथ अफ्रीका के लिए ये रिकॉर्ड काफी डराने वाला है। साल 2003 के विश्वकप में उसे पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज के हाथों हार का सामना करना पड़ा था और वो अपनी धरती में आयोजित हुए विश्वकप के टॉप 4 में जगह नहीं बना पाया था। इसके बाद साउथ अफ्रीका लगातार तीन बार टॉप 4 में जरूर पहुंचा लेकिन खिताब को अपने नाम करने में कामयाब नहीं हुआ।
आपकों हमारा आर्टिकल कैसा रखा- इस बारे में कमेंट बॉक्स पर जरूर लिखे, पूरे विश्वकप के दौरान हम आपके पास इस तरह के आंकड़े पेश करते रहेंगे।