Sports News

15 अगस्त के दिन महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा


नई दिल्ली: आईपीएल के शुरू होने से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है।दुनिया के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है कुछ देर पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर ऐलान किया…..धोनी दुनिया के इकलौते कप्तान है जिन्होंने आईसीसी के तीनों खिताब यानी t20, वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीता। इसके अलावा धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिग्स ने तीन बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया। धोनी ने वनडे में बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू किया और आखिरी मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्वकप 2019 में खेला।

वहीं धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट 2015 में खेला था। धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 2009 में न्यूजीलैंड में पहली बार वनडे और टेस्ट सारीज अपने नाम की। धोनी ने भारत की तरफ से 90 टेस्‍ट, 350 वनडे और 98 टी20 मैच खेले. 350 वनडे मैचों में उन्‍होंने 10 हजार 773 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्‍ठ नाबाद 183 रहा. उन्‍होंने वनडे क्रिकेट में 10 शतक और 73 अर्धशतक जड़े, जबकि 98 टी20 मैचों में उन्होंने 1617 रन बनाए और दो अर्धशतक जड़े।

Join-WhatsApp-Group
https://www.instagram.com/p/CD6ZQn1lGBi/

धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा है, मगर वह आईपीएल खेलते रहेंगे। कुछ दिन पहले ही चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के सीईओ ने कहा था कि धोनी आईपीएल 2020 और 2021 आईपीएल खेलते रहेंगे और जहां तक होगा 2022 में भी नजर आएंगे।

To Top