Sports News

ये भारतीय क्रिकेट में क्या हो रहा है, संघ की बैठक में लात-घूंसे , वीडियो वायरल


हल्द्वानी: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसने पूरे भारतीय क्रिकेट को शर्मसार किया है। इस वीडिया ने बोर्ड व संघ की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो के सामने आने के बाद पूरा देश हैरान है। यह वीडियो दिल्ली का है। दिल्ली एंड डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन की एजीएम में पदाधिकारियों के बीच खूब लात-घूंसे भी चले. पदाधिकारियों ने मंच पर एक-दूसरे को धक्का दिया और गाली-गलौज भी की। लोगों ने बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली को ट्विट करना शुरू कर दिया है और मीटिंग में माहौल बिगाड़ने वाले इन पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग  की है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एपेक्स काउंसिल के सदस्यों ने संयुक्त सचिव राजन मनचंदा के साथ धक्का-मुक्की की। बताया जा रहा है कि बैठक में कुछ एजेंडे को लागू किया गया और असहमति के बाद भी इन्हें लागू करने की वजह से माहौल बिगड़ गया। इसी बीच न्यायमूर्ति दीपक वर्मा को डीडीसीए का नया लोकपाल नियुक्त किया गया है।इसके साथ ही फैसला लिया गया नए अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 13 जनवरी को होंगे।

बता दें कि कि पिछले महीने दिल्‍ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के अध्यक्ष पद से रजत शर्मा ने इस्तीफा दे दिया था। बताया जा रहा है कि रजत शर्मा ने यह कहकर पद छोड़ा था कि वह किसी भी कीमत में अपनी ईमानदारी से समझौता नहीं करेंगे। इससे डीडीसीए सवालों के घेरे में आ गई थी। पिछले साल जुलाई में पूर्व क्रिकेटर मदन लाल को 517 वोटों से हराकर रजत शर्मा इस पद पर काबिज हुए थे। उनका 20 महीने का कार्यकाल उतार चढ़ावों भरा रहा। महासचिव विनोद तिहाड़ा के साथ उनके मतभेद सार्वजनिक तौर पर सामने आए थे।

To Top