नई दिल्ली: विराट कोहली एक ऐसा बल्लेबाज जो भारत का ही नही बल्कि दुनिया का नंबर वन बल्लेबाज हैं। इस नंबर एक बल्लेबाज ने साल 2008 में आज के ही दिन अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्हें टीम में चोटिल वीरेंद्र सहवाग की जगह मौका दिया था और वो गौतम गंभीर के साथ सलामी बल्लेबाज के रूप में मैदान पर उतरे थे। उससे पहले कोहली को विश्व क्रिकेट ने अंडर-19 विश्वकप में और आईपीएल के पहले सीजन में देखा था। कोहली ने 11 साल पहले अपने पहले वनडे में केवल 12 रन बनाए थे लेकिन आज वो 11520 रन बना चुके हैं। उस साल कोहली को अधिक मौके नहीं मिले थे।
एक शतक ने बदल दिया कोहली का करियर
डेब्यू करने के करीब डेढ साल कोहली टीम से अंदर बाहर होते रहे। श्रीलंका के खिलाफ दिसंबर 2009 में हुई वनडे सीरीज ने उनके करियर को दिशा दी। कोलकाता वनडे में धोनी की अनुपस्थिति में सहवाग टीम की कमान संभाल रहे थे। श्रीलंका ने 300 से अधिक रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही थी। सहवाग और सचिन के आउट होने के बाद लगा की टीम मैच हार जाएगी लेकिन कोहली और गंभीर की साझेदारी ने टीम को एकतरफा मुकाबला जीता दिया। गंभीर ने नाबाद 150 रन बनाए थे और कोहली ने 107 रनों की पारी खेली थी। यह वही मैच है जब गंभीर ने अपना मैन ऑफ द मैच कोहली को दे दिया था।
दिसंबर 2009 में पहला शतक जमाने वाले कोहली ने अगस्त 2019 तक 43 शतक जमा चुके हैं। इस दौरान टीम इंडिया केवल 7 मुकाबले हारी है। वनडे में शतक के मामले में उनसे आगें भारत के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन ने वनडे में 49 शतक जमाए थे, टेस्ट में ये संख्या 51 है। इंटरनेशनल करियर की बात करें तो कोहली 67 शतक जमा चुके हैं।
कोहली (Virat Kohli) ने अपने डेब्यू से लेकर अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20 हजार 502 रन बनाए। डेब्यू से अभी तक सर्वाधिक 68 शतक और 95 अर्धशतक लगाए।वहीं सबसे ज्यादा छह बार दोहरा शतक, सबसे ज्यादा चौके दो हजार 47 रन लगाने का रिकॉर्ड भी कोहली के ही नाम है। अपने डेब्यू के समय से लेकर कोहली सर्वाधिक 53 बार मैन ऑफ द मैच जीत चुके हैं।