हल्द्वानी: क्रिकेट के मैदान से हल्द्वानी के क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। हल्द्वानी के रहने वाले आर्यन जुयाल ने उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हुए कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में शतक जड़ दिया। 18 साल के आर्यन ने रणजी ट्रॉफी के अपने दूसरे ही मैच में 251 गेंदों में 109 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 11 चौके लगाए।
आर्यन ने अपनी इस पारी से सभी आलोचकों को जवाब दिया है जिन्होंने पहले मैच के बाद उनके चयन पर सवाल उठाए थे। आर्यन के लिए रणजी ट्रॉफी का आगाज अच्छा नहीं रहा था। रेलवे के खिलाफ पहली पारी में शून्य और दूसरी में वह 13 रन बनाकर आउट हो गए थे लेकिन कर्नाटक के खिलाफ उन्होंने फर्स्ट क्लास करियर का पहला शतक जमाकर अपनी प्रतिभा को सभी के सामने ला दिया।
आर्यन के शतक के बाद पिता डॉक्टर संजय जुयाल ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक जैसी चैंपियन टीम के खिलाफ शतक जमाना उसके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा। पहला मुकाबला अच्छा नहीं रहा लेकिन दूसरे मैच में उसने अपने चयन को सही साबित किया है और आगें बढ़ने के लिए यह करना जरूरी है। करियर का पहला शतक हर वक्त यादगार रहता है , मुझे उम्मीद है कि वह इस पारी से भी काफी कुछ सीखेंगा।
रणजी ट्रॉफी से पहले आर्यन इंडिया अंडर-23 टीम के शामिल थे। बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में उनके बल्ले से चार मुकाबले में 2 अर्धशतक निकले थे। इसके अलावा वह साल 2018 में विश्वकप जीतने वाली इंडिया अंडर-19 टीम के सदस्य भी रहे थे। पिछले साल सीके नायडू ट्रॉफी में आर्यन ने दो शतक जमाए थे।