Sports News

शमी की हैट्रिक,भारत ने जीता मैच, हल्द्वानी वॉकवे में दर्शकों का जश्न ( वीडियो)


हल्द्वानी: विश्वकप में भारतीय क्रिकेट टीम का विजयरथ जारी है। साउथहैंपटन में भारतीय टीम ने रोमांच मुकाबले में अफगानिस्तान को 11 रनों से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की। भारतीय टीम की जीत के हीरों रहे मोहम्मद शमी, जिन्होंने अंतिम ओवर में हैट्रिक लेकर मुकाबला भारत के पक्ष में कर दिया। यह दूसरा मौका था जब क्रिकेट विश्वकप में किसी भारतीय गेंदबाज ने हैट्रिक ली। इससे पहले साल 1987 में चेतन शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हैट्रिक ली थी। भारतीय टीम की इस जीत का जश्न हल्द्वानी में भी मना। हल्द्वानी के वॉक वे मॉल में शमी के हैट्रिक लेते ही फैंस धूम उठे। सोशल मीडिया पर अपलोड हुए इस वीडियो को आप देख सकते हैं।

 

वीडियो देखने के लिए लिंक को क्लिक करें

 

भारत की पारी

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए। बल्लेबाजी में टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा कप्तान विराट कोहली ने 67 और केदार जादव ने 52 रनों की पारी खेली। अगानिस्तान के गेंदबाजों ने मुकाबले के पहले ही ओवर से भारतीय बल्लेबाजों को बांधे रखा और नियमित अंतराल में विकेट गिराते रहे। टीम इंडिया इन झटकों से कभी उभर ही नहीं पाई और स्कोर केवल 228 तक ही सीमित रहा। अफगानिस्तान की ओर से गेंदबाजी में मोहम्मद नबी और गुलबादिन नायब ने 2-2 विकेट अपने हिस्से में डाले। वही राशिद खान, रेहमत शॉ,मुजीब और आफताब को 1-1 विकेट मिला।

Join-WhatsApp-Group

 

अफगानिस्तान की पारी

लक्ष्य छोटा था और टीम इंडिया के गेंदबाज इस बात को जानते थे। अफगानिस्तान को पहला झटका 20 रन से स्कोर पर लगा। मोहम्मद शमी ने टीम के ओपनर बल्लेबाज हजरतुल्लाह जेजई को 10 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। गुलबदीन नैब को हार्दिक पांड्या ने 27 रन पर विजय शंकर के हाथों कैच आउट करवा दिया। अफगानिस्तान का तीसरा विकेट रहमत शाह के तौर पर गिरा। बुमराह ने अफगानिस्तान को तीसरा झटका दिया और रहमत शाह को 36 रन पर चहल के हाथों कैच करवा दिया। हशमतुल्लाह शाहिदी बुमराह का दूसरा शिकार बने और 21 रन पर अपना कैच उन्हें ही थमा बैठे। चहल ने असगर अफगान को 8 रन पर क्लीन बोल्ड कर भारत को पांचवीं सफलता दिला दी। नजीबुल्लाह जारदान 21 रन बनाकर कैच आउट हुए। हार्दिक की गेंद पर चहल ने उनका कैच पकड़ा। राशिद खान को धौनी ने चहल की गेंद पर 14 रन पर स्टंप आउट किया। मो. नबी ने अपनी टीम के लिए 52 रन की बेहतरीन पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने की कोशिश की और उन्होंने अपना कैच हार्दिंक पांड्या को थमा दिया। शमी की गेंद पर नबी आउट हुए।

फाइनल ओवर में अफगानिस्तान को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे। पहली बॉल में नबी ने चौका जड़ दिया, फिर एक बॉल डॉट हो गई।  चार गेंदों पर 12 रन बनाने थे और ऐसा लग रहा था कि अफगानिस्तान जीत जाएगी क्योंकि क्रीज पर मो. नबी थे, पर शमी ने उन्हें अपने आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर आउट किया। इसके बाद ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने आफताब आलम को आउट किया और फिर शमी ने इस ओवर की पांचवीं गेंद पर मुजीब उर रहमान को आउट कर अपना हैट्रिक पूरा किया। ये विश्व कप में उनका पहला हैट्रिक था और भारत की तरफ से विश्व कप में उन्होंने दूसरा हैट्रिक विकेट लिया। शमी से पहले चेतन शर्मा विश्व कप में ये कमाल कर चुके थे। इस मैच में शमी ने कुल चार विकेट लिए जबकि बुमराह, चहल व हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट लिए।

 
To Top