Sports News

आज ही भारत की कप्तान ने खेला था पहला मैच, फाइनल से पहले उस पल को किया याद


हल्द्वानी: भारतीय टीम पहली बार वर्ल्ड टी-20 फाइनल खेलने के लिए रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगी। फाइनल से पहले टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पत्रकारों से बात की। उन्होंने कहा कि देश के लिए किसी भी लेवल पर खेलना गर्व की बात होती है। हम इस पल को जीना चाहते हैं। करीब एक लाख दर्शकों के सामने खेलने के लिए हम उत्साहित हैं। इस दौरान किसी पत्रकार ने साल 2017 फाइनल के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि गलतियों से हम सीखे हैं। उस दिन से हम आपने आप को सुधार रहे हैं और अच्छे नतीजे मिले हैं। फाइनल से पहले 11 साल पहले हरमनप्रीत कौर ने देश के लिए पहला मैच खेला था।

हरमनप्रीत 7 मार्च 2009 को टीम इंडिया का हिस्सा बनीं।इसी दिन उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहला वनडे खेला।13 अगस्त 2014 को हरमन ने इंगलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया। हरमनप्रीत का पूरा नाम रमनप्रीत हरमनप्रीत कौर भुल्लर है।उनका जन्म वूमेन्स डे के दिन 8 मार्च 1989 को पंजाब के मोगा में हुआ था। फाइनल के दिन हरमन का जन्मदिन हैं। टीम के खिलाड़ी कप्तान को वर्ल्ड टी-20 का खिताब गिफ्ट देने के बारे में पहले ही कह चुके हैं। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम को शानदार फॉर्म में रही है। उसने सभी मुकाबले जीते हैं। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया को भारत ने पहले लीग मैच में हराया था और इसका मनोविज्ञानिक फैयदा उसे मिलेगा।

To Top