Sports News

क्रिकेट के मैदान पर शहीदों का सम्मान,पूरी दुनिया ने सुना जो कप्तान विराट ने शहीदों के लिए कहा


नई दिल्ली: पुलमावा में हुए आतंकी हमले का दर्द अभी हर भारतीय के दिल में है। पूरा देश शहीदों के परिवार के साथ है और उन्हें सहयोग करने की कोशिश कर रहा है। इसी दिशा में क्रिकेट के मैदान पर देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों ने सीमा पर देश की रक्षा करने वाले जवानों के सम्मान में बड़ा कदम उठाया।

रांची में हो रहे तीसरे वनडे में टीम इंडिया भारतीय फौज की कैप में दिखाई दी। टॉस के दौरान कप्तान विराट कोहली ने कहा कि हम पुलवामा में शहीद हुए जवानों को नमन। टीम के प्रत्येक खिलाड़ी ने फैसला किया है कि वो तीसरे वनडे की मैच फीस भारतीय फौज के लिए डोनेट करेगा। पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि और भारतीय सेना को आदर व्यक्त करने के लिए आज टीम इंडिया आर्मी हैट पहन कर मैदान में उतरी है।

Join-WhatsApp-Group

टीम इंंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टीम के बाकी खिलाड़ियों को यह कैप पहनाई। जबकि उनको कप्तान विराट कोहली ने यह कैप दी।इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पिछले दो मैचों में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को करारी मात दी है और सीरीज में 2-0 की बढ़त बना चुकी है।

बता दें कि 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में भारत के 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद पूरा देश बदले की आग में जल रहा था। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान से संचालित होने वाले आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने ली थी। इसके बाद भारतीय सेना कश्मीर में अपने ऑल आउट मिशन में इस आतंकी हमले के मास्टरमाइंड गाजी को मार गिराया। वहीं पाकिस्तान में छिपे आतंकियों को मुंह तोड़ जवाब देते हुए भारतीय वायुसेना ने पीओके में घुसकर आतंकियों के ठिकानों में बम गिराए। मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया कि इस एयर स्ट्राइक में 250 से 300 आतंकी मारे गए है, फिलहाल इस बारे में किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

https://www.facebook.com/IndianCricketTeam/videos/408763299909849/

To Top