नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में टीम इंडिया को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा है। टीम के प्रदर्शन से सभी क्रिकेट फैंस निराश है। न्यूजीलैंड मीडिया को भी विश्वास नहीं हो रहा है कि टेस्ट की नंबर एक टीम दोनों मैच में तीन दिन में ही हथियार डाल देगी। कप्तान विराट कोहली ने खराब बल्लेबाजी को इस सीरीज का कारण बताया है। कोहली की फॉर्म इस टूर्नामेंट में बेहद खराब रही। 4 पारियों में वह केवल 38 रन बना पाए।
भारतीय टीम की हार और कोहली के खराब फॉर्म पर भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कोहली की अब उम्र हो गई है। इस उम्र में आकर आंखे थोड़ी कमजोर होती है और इसे स्वीकार करने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। कोहली एक महान खिलाड़ी हैं और उन्हें इसका तोड़ खोजना पड़ेगा। ये चीजे अभ्यास करके दूर होती हैं और हर खिलाड़ी के करियर का हिस्सा होती है। उन्होंने कहा कि आईपीएल से उन्हें लाभ मिलेगा। बता दें कि इन कमिंग गेंदों ने इस सीरीज़ में कोहली को काफी परेशान किया है। दूसरे टेस्ट में वह दोनों बार LBW आउट हए।
कपिल ने कहा कि हार से सीखना चाहिए। टीम ने कंडिशन का इस्तेमाल अच्छी तरह से नहीं किया। गेंदबाजों ने केवल शॉर्ट और तेज गेंद डालने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि टीम में अधिक बदलाव नहीं करने चाहिए। टी-20 में हमे बदलाव देखने को मिलता है लेकिन टेस्ट में ज्यादा बदलाव नहीं करने चाहिए।