अंडर 19 विश्वकप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया. भारतीय टीम ने कमाल का प्रर्दशन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह से हरा दिया और एक शानदार जीत हासिल की। इस जीत के साथ भारतीय टीम अंडर 19 विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंच गयी हैं और सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 234 रनों का लक्ष्य दिया था जिसका पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम 159 रनों पर ऑल आउट हो गयी और भारत ने कमाल का प्रर्दशन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई।
इस मुकाबले ने साल 1996 में हुए सीनियर विश्वकप की याद दिला दी। आमिर सोहल ने वेंकटेश प्रसाद को बल्ला दिखाया था और उसके बाद प्रसाद ने उन्हें बोल्ड किया। इस तरह का एक वाक्या इस मुकाबले में हुआ। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविस ने कार्तिक त्यागी के साथ स्लेजिंग की। उन्होंने त्यागी को बैट दिखाया, जिसके बाद दूसरी ही गेंद पर कार्तिक त्यागी ने बदला लिया और डेविस को आउट किया । कार्तिक त्यागी ने कमाल का प्रर्दशन किया और 4 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने. कार्तिक त्यागी ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी पर नचाया। भारतीय टीम शानदार लय में नजर आ रही है और उम्मीद यही है कि टीम एक बार फिर जूनियर विश्वकप को अपने नाम करेगी।