नई दिल्ली: मानसिक रोग के वजह से देश में आत्महत्या के मामले बढ़ रहे हैं। एक मामला मुंबई से सामने आ रहा है। आईपीएल में चयन ना होने को लेकर करन तिवारी नाम का तेज गेंदबाज परेशान था और उसने अपने घर में लगे पंखे से लटककर जान दे दी। करन मुंबई के एक क्लब से खेलते थे। वह सोमवार रात को अपने मलाड (पूर्व) स्थित घर में मृत पाए गए।
पुलिस के मुताबिक, रात को साढ़े दस बजे गोकुलधाम कोनु कंपाउंड में करण तिवारी ने सुसाइड किया है। पुलिस ने दर्ज कर ली है। कुरार पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा है, “हमने ADR (Accidental Death Report) दर्ज कर ली है और मामले की जांच जारी है।”
कुरार पुलिस के सूत्रों के अनुसार, 19 सितंबर से UAE में शुरू होने वाले IPL में नहीं चुने जाने के बाद करण उदास था। सूत्रों ने बताया, ‘करण ने उदयपुर में अपने बेस्ट फ्रेंड को फोन करके बताया कि वह आत्महत्या करने जा रहा है। आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिलने के बाद से वो उदास था। उसके दोस्त ने करण की बहन को सूचित किया जो उसी शहर में रहती है। उसकी बहन ने उसकी मां को बताया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। करण को अस्पताल पहुंचने से पहले ही मृत घोषित कर दिया गया था।’