नई दिल्ली: भारतीय टीम को विश्वकप से बाहर का रास्ता दिकाने वाली न्यूजीलैंड को 14 जुलाई को विश्वकप फाइनल में मेजबान इंग्लैंड से भिड़ना है। यह मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड लगातार दूसरी बार विश्वकप का फाइनल खेलेगी। भारत को 18 रनों मात देने के बाद न्यूजीलैंड के एक बल्लेबाज ने जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
यह कोई और नहीं बल्कि भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रॉस टेलर हैं। सेमीफाइनल मे रॉस टेलर ने 74 रनों की अहम पारी खेली थी। भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला बारिश के वजह से 10 तारीख को पूरा हुआ था। पहले दिन न्यूजीलैंड ने 211 रन बनाए थे और उस वक्त टेलर नाबाद 67 रन पर थे।
मुकाबले के बाद रॉस टेलर ने पत्रकारों से बात की। उनसें भुवनेश्वर और बुमराह को दूसरे दिन खेलने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि दोनों शानदार गेंदबाज हैं। मैं सुबह तीन बजे ही उठ गया था और सोच रहा था कि मैं कैसे मैदान पर जाकर बल्लेबाजी करूंगा।
आपके सामने डेथ ओवरों का दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह होंगे और भुवनेश्वर कुमार भी जो गेंद के साथ कलाकारी करना जानते हैं। यही वह रही कि मैं ठीक से नहीं सो सका और जल्दी उठ गया । उन्होंने कहा कि मेरे लिए ये अनुभव टेस्ट मैच जैसा था, जहां आपको नॉट आउट रहने के बाद दूसरे दिन के लिए प्लान करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि दूसरी दिन मेरी कोशिश थी कि मैं पूरे 50 ओवर खेंलू। 240 रनों का लक्ष्य सम्मानजनक था। पिच में नमी थी और हमारे गेंदबाजों ने उसका फायदा भी उठाया। लगातार दूसरी बार विश्वकप फाइनल में जगह बनाना काफी राहत और सम्मान देता है।