Sports News

आईपीएल-12: किसी से नहीं डरता, मैदान पर उतरने से पहले देवभूमि के ऋषभ पंत की दहाड़


नई दिल्लीःभारत में 23 मार्च से फटाफट क्रिकेट का रंग चढ़ने वाला है। कई भारतीय खिलाड़ी आईपीएल-12 को एक मौके के रूप में देखते है। यही मौका भारत के युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत के पास है जिसमें वह अपनी विकेटकीपिंग के साथ बल्लेबाजी को भी निखार सकते हैं। 21 वर्षीय ऋषभ पंत आईपीएल में दिल्ली की टीम से खेल रहे हैं।

इस बीच पंत ने एक वीडियो अपनी टीम की कैपिटल्स की आधिकारिक वेबसाइट में डाला है। जिसमें वह कहते नजर आ रही है कि उन्हें किसी से डर नहीं लगता। साथ ही पंत ने यह भी माना कि विराट के गुस्से से उन्हें डर लगता है। पंत ने वीडियो में बोला कि अगर वह गलती नहीं करेंगे तो उन्हे किसी से डरने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पंत ने कहा, ‘लेकिन अगर आप गलती करते हो और कोई आपसे नाराज हो जाता है तो…यह अच्छा है क्योंकि आप अपनी गलतियों से ही सीख लेते हो।

Join-WhatsApp-Group

आईपीएल सीजन 11 में पंत ने हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 128 रनों की पारी खेल सबका ध्यान अपनी और खींच लिया था। ऋषभ पंत की टीम का मैच रविवार 24 मार्च को खेला जायेगा। रविवार को दिल्ली की भिड़ंत मुंबई से होगी। ऋषभ पंत के लिए आईपीएल सीजन 12 एक बहुत बड़े मौके के रूप में देखा जा रहा है। पंत एक बार पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा वन-डे खेलते हुए एक बहुत बड़ा मौका गंवा दिया था। उस मैच में क्रिकेट फैन पंत से काफी नाराज हुए थे। पंत ने चौथे वन-डे में काफी खराब विकेटकीपर की थी जिसके बाद भारत को वह मैच गवांना पड़ा था। पंत को महेद्र सिहं धोनी की जगह मौका मिला था।

To Top