नई दिल्ली: देश में लॉकडाउन लगा हुआ है। सड़कों के अलावा मैदान भी खाली हैं। हर कोई इन चीजों को मिस कर रहा है लेकिन सुरक्षा के लिए जो जरूरी है वो करना बेहद जरूरी है। लॉक डाउन के बीच क्रिकेटर्स एक दूसरे साथ काफी बातों कर रहे हैं, वो भी सोशल मीडिया पर। पिछले दिनों रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह की लाइव चैट वायरल हुई थी। इसके बाद विराट कोहली और केविन पीटरसन की चैट भी सुर्खियों में रही।
अब फैंस को रोहित शर्मा और युवराज सिंह के बीच इंस्टाग्राम में हुई लाइन चैट पसंद आ रही है। इस वीडियो चैट में दोनों ने यादगार पलो को भी याद किया। रोहित ने इस मौके पर युवाओं के लिए काफी अहम बात बोली। रोहित ने युवराज को बताया कि वह भारत के युवा खिलाड़ियों को हर मैच को आखिरी मैच की तरह खेलने की सलाह देते हैं। उन्होंने इस दौरान ऋषभ पंत और मनीष पांडे का नाम किया। बता दें कि दोनों ही खिलाड़ी उत्तराखंड के रहने वाले हैं।
रोहित ने युवी को कहा कि आजकल नकारात्मक खबरों से खिलाड़ी दवाब में आते हैं। उन्होंने इस उदाहरण के लिए ऋषभ पंत का नाम लिया। रोहित ने कहा कि बेहतर होगा कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल सकारात्मक बातों के लिए किया जाए तो वह खिलाड़ियों के लिए अच्छा होगा। हर टीम को फैंस को सकारात्मक पवार चाहिए होती है। रोहित ने कहा कि मैं युवा खिलाड़ियों को अपना उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि मैं सभी से बोलता हूं कि भारत के लिए मिलने वाले मौके को भुनाए। मेरे 7 साल बर्बाद हुए हैं वह आप लोगों के साथ नहीं होना चाहिए। आप पीछे नहीं हो सकते हैं।
रोहित ने जब युवराज से पूछा कि टी-20 विश्व कप 2007 और वनडे विश्व कप 2011 जीतने वाली टीम और मौजूदा टीम में क्या अंतर है तो युवराज ने कहा, ‘जो अंतर मुझे हमारी टीम में और अभी की टीम में नजर आता है तो वो यह है कि हमारे समय में सीनियर खिलाड़ी बड़े अनुशासन में रहते थे। सोशल मीडिया था नहीं तो भटकाव नहीं होता था।’ उन्होंने कहा, ‘हमें एक निश्चित तरीके से अपने आप को संभालना होता था। हम अपने सीनियर खिलाड़ियों की तरफ देखते थे कि वो मीडिया में किस तरह से बातें कर रहे हैं और बाकी सब। वो आगे से नेतृत्व करते थे। यही हमने उनसे सीखा और आप लोगों को भी बताया।’