नई दिल्ली: मशहूर क्रिकेट श्रीसंत ने अपने बिग के मंच पर अपने क्रिकेट करियर के बारे में सनसनीखेज खुलासा किया है। श्रीसंत ने राज को सालों से अपने अंदर छिपा कर रखा था। बिग में शुर्भी ने उनसे पहले सीजन में हुए थप्पड़ विवाद के बारे में पूछा। बता दें कि साल 2008 में किंग्स 11 पंजाब और मुंबई इंडियंस के मैच के बाद स्पिनर हरभजन सिंह ने श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद मैदान पर ही श्रीसंत रोने लगे थे जिसने पूरे विश्व क्रिकेट में सुर्खियां बटोरी थी। इसके बाद हरभजन सिंह पूरे सीजन के लिए बैन कर दिया गया था। बाद में दोनों के भी सुलह हो गई थी और दोनों साल 2011 में विश्वकप जीतने वाली टीम का हिस्सा भी रहे। इस बारे में काफी कम लोगों को ही पता है क्योंकि दोनों ने कभी इस बात का जिक्र मीडिया के सामने नहीं रखा गया।
लेकिन बिग के बॉस के माध्यम से श्रीसंत ने कुछ ऐसा सुनाया जिसके बाद सभी हैरान है। श्रीसंत ने बताया कि चंडीगढ़ में खेले गए इस मैच में उनकी टीम ने जीत दर्ज की थी। इसके बाद वो काफी ऊर्जा से भरे हुए थे। मैच खत्म होने के बाद वो मुंबई के कप्तान हरभजन से हाथ मिलाने गए तो उन्होंने उनके गाल में मुक्का मार दिया। वो अपने आप को पूरी तरह से अकेला महसूस कर रहे थे और मैदान पर ही रो पड़े। उन्होंने बताया कि वो हरभजन को इसके बाद जवाब दे सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नही किया।
https://www.facebook.com/bollywoodnow/videos/311828436089237/
दोनों ही खिलाड़ियों ने एक साथ काफी क्रिकेट खेली है। दोनों भारत की साल 2007 वर्ल्ड टी-20 और विश्वकप 2011 जीत टीम के सदस्य थे। वैसे भी सभी को पता है कि बिग बॉस में सुर्खियों में रहने के लिए कंटेस्टेंट कुछ भी बोल देते हैं। जब तक श्रीसंत टीम में थे तो हमेशा ही भज्जी को अपना बड़ा भाई कहते थे लेकिन जो उन्होंने अभी कहा है उसके बाद हरभजन की प्रतिक्रिया जानने का हर किसी को इंतजार है।