नई दिल्ली: 20 जून आज से 24 साल पहले भारतीय क्रिकेट को सौरभ गांगुली नाम का सितारा मिला था। इस खिलाड़ी ने ना सिर्फ बल्ले से कमाल किया बल्कि अपनी कप्तानी के दम पर टीम को इंडिया को विश्व क्रिकेट में एक पहचान भी थी। सुबह से सौरभ गांगुली के बारे में बातें हो रही है लेकिन वो क्रिकेट से ज्यादा कोरोना वायरस को लेकर। दरअसल, सौरभ गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। यही नहीं स्नेहाशीष की पत्नी भी इसकी चपेट में आ गई हैं।
पीटीआई के अनुसार स्नेहाशीष के सास और ससुर पिछले सप्ताह कोरोना संक्रमित पाए गए थे। चारों ने सेहत संबंधी शिकायत की और सभी में कोविड-19 के ही लक्षण नजर आए। वो सभी एक दूसरे के संपर्क में आए थे। वह गांगुली का पैतृक घर नहीं था। टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद चारों को ही एक निजी नर्सिंग होम में शिफ्ट कर दिया गया है। उनके दोबारा टेस्ट किए जाएंगे और उसके आधार पर ही डिचार्ज किया जाएगा। बता दें कि स्नेहाशीष वर्तमान में बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के संयुक्त सचिव हैं। वो बंगाल की ओर से घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं।