Sports News

उत्तराखंड क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, सेमीफाइनल में पहुंची under19 टीम


हल्द्वानीः उत्तराखंड क्रिकेट के लिए 28 जनवरी 2019 की तारीख इतिहास के पन्नों पर दर्ज हो गई है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड अंडर-19 टीम ने कूच बिहार ट्रॉफी में महाराष्ट्र को हराकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। टीम उत्तराखंड की ये कामयाबी इसलिए भी बड़ी है क्योंकि ये दूसरी बार है जब टीम घरेलू क्रिकेट में भाग ले रही है। 2018/2019 सीजन में टीम ने पहली बार घरेलू सीजन में भाग लिया था।

क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उत्तराखंड ने महाराष्ट्र को पारी और 100 रन से मात दी। पहली पारी में महाराष्ट्र ने 189 रन बनाए थे। पहली पारी मे उत्तराखंड की ओर से गेंदबाजी में देवेन्द्र बोरा ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए। वहीं अंकित और गौरव को 2-2 विकेट मिले। गेंदबाजों के कमाल के बाद बल्लेबाजों ने भी अपना कमाल दिखाया। कमल कन्याल 150 और गौरव जोशी के 119 रनों की पारी के बदौलत उत्तराखंड ने पहली पारी में 434 रन बना डाले। लीड मिलने के बाद तय हो गया था कि टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई है लेकिन खिलाडियों ने मुकाबले को जीतकर इतिहास रचने का प्लान बनाया था। दूसरी पारी में उत्तराखंड की ओर से गेंदबाजी में गौरव चौधरी ने 6 विकेट हासिल कर टीम को बड़ी जीत दिला दी। महाराष्ट्र की दूसरी पारी केवल 145 रनों पर सिमट गई।

To Top