News

क्रिकेट में जारी है कोहली का विराट दबदबा, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड


हल्द्वानी: भारतीय कप्तान विराट कोहली केवल भारत के लिए नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट के सितारे हैं। विराट अपनी बल्लेबाजी से पूरे विश्व में क्रिकेट का लोहा मनवा रहे हैं। विराट कोहली ने एक बार फिर ऐसा कीर्तिमान बनाया जो क्रिकेट के भगवान द्वारा स्थापित किया गया था। कोहली वनडे इंटरनैशनल में सबसे कम पारियों में 10 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सचिन तेंडुलकर के 17 साल पुराने वर्ल्ड रेकॉर्ड को तोड़ दिया है। इस मैच से पहले विराट कोहली के नाम 212 मैचों की 204 पारियों में 9919 रन थे। उन्हें इस रेकॉर्ड तक पहुंचने के लिए 81 रनों की जरूरत थी।

वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रेकॉर्ड तेंडुलकर के नाम है जिन्होंने कुल 18426 रन है। इसके बाद श्री लंका के कुमार संगकारा (14234), ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (13704), श्री लंका के सनथ जयसूर्या (13430) और महेला जयवर्धने (12650), व पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक (11739) रन हैं।  सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीयों की लिस्ट में सचिन के बाद गांगुली का नंबर है जिन्होंने 11363 और द्रविड़ ने 10889 रन बनाए हैं। वहीं धोनी ने 10123 रन बनाए हैं।

Join-WhatsApp-Group

कोहली ने दूसरे वनडे में शानदार 157 रनों की पारी खेली। वनडे क्रिकेट में यह उनका 37वां शतक था। इंटरनेशनल क्रिकेट में वह अब तक 61 शतक जमा चुके हैं।वहीं विराट कोहली विराट कोहली वनडे क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले दुनिया के 13वें बल्लेबाज हैं। इतना ही नहींं 10,000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में विराट का औसत और स्ट्राइक रेट सबसे अधिक है। वनडे में सबसे तेज 8000 रन (175 पारियां) और 9000 रन (194 पारियां) का रिकार्ड भी कोहली के नाम पर ही दर्ज है।

विराट कोहली ने 213 मैचों में 59.00 की औसत से 10,000 रन बनाए हैं। उनके अलावा सिर्फ एक बल्लेबाज एमएस धोनी (50.65) ही 50 की औसत से रन बना सके हैं. सचिन तेंदुलकर (44.83), सौरव गांगुली (41.02) औसत के मामले में विराट से बहुत पीछे हैं। इसी तरह विराट ने 92.48 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर (86.23), सौरव गांगुली (73.70) और एमएस धोनी (87.82) है।

अगली स्लाइड पर- खराटे से निजात दिलाएंगी ये होम्योपैथिक टिप्स

 

To Top