नई दिल्ली: विराट कोहली दुनिया के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं। भारत में युवा उन्हें अपना आदर्श मानते हैं लेकिन आईपीएल-12 में उनकी ये हरकत शायद उनकी छवि को धूमिल करें। मुंबई इंडियंस के खिलाफ आखिरी गेंद पर आरसीबी को 7 रन चाहिए थे। लसिथ मलिंगा ने आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं बना। रिप्ले में देखा गया कि आखिरी गेंद नो बॉल थी और अंपायर से काफी बड़ी गलती हो गई। मैच में ऐसा होता रहता है। कभी खिलाड़ी से गलती होती है तो कभी किसी से। हर चीज पर आप कंट्रोल नहीं कर सकते हैं। लेकिन विराट कोहली ये बात अच्छी नहीं लगी और मैच रेफरी के पास चले गए।
रिपोर्ट के मुताबिक, मैच की प्रजेंटेशन सेरेमनी के बाद आरसीबी के कप्तान मैच रैफरी मनु नायर के कमरे के अंदर घुसे, जहां उन्होंने गालियां दीं और वह बाहरी लोगों पर भी चिल्ला उठे। इस दौरान विराट ने रैफरी से कहा कि अगर उन्हें आचार संहिता के उल्लंघन के लिए सजा भी दी जाती है तो उन्हें इसकी कोई परवाह नहीं।मैच के बाद कोहली ने कहा, “हम आईपीएल में खेल रहे हैं न कि क्लब का कोई मैच। अंपायरों को अपनी आंखें खुली रखकर काम करना चाहिए। करीबी मैचों में अगर इस तरह के फैसले आते रहे तो मैं नहीं जानता कि क्या होगा। अंपायरों को अधिक सजग होना चाहिए था।”
कोहली ने यह भी माना कि उनकी टीम के गेंदबाजों को मुंबई के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी करनी चाहिए थी। कोहली ने कहा, “जब वह 145 पर सात विकेट खो चुके थे तब हम अच्छा कर सकते थे। आखिरी के कुछ ओवर हमारे लिए खतरनाक साबित हुए।”